जानें Xiaomi Mi Play Smartphone की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

जानें Xiaomi Mi Play Smartphone की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

आखिरकार Xiaomi ने अपनी नई सीरीज़ प्ले के नए हैंडसेट Mi Play से पर्दा उठा दिया है।

डेस्क-चीन में 25 दिसंबर सुबह 10 बजे से Xiaomi के ऑफलाइन स्टोर्स पर मी प्ले की बिक्री शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी नए Smartphone की खरीद पर 12 महीनों के लिए 10 GB डेटा हर महीने ऑफर कर रही है।

अगर आप भी 35 रुपए का बार-बार Recharge कराने से पाना चाहते है छुटकारा तो इस तरीके से पाएं एक साल Free Validity

Xiaomi Mi Play चीन में लॉन्च हो गया है। शाओमी की प्ले सीरीज़ का यह पहला स्मार्टफोन है। शाओमी मी प्ले में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच दी गई है। स्मार्टफोन का रियर ग्लास जैसी फिनिश से लैस है जो ग्रेडियंट फिनिश वाला है। हैंडसेट में 2 रियर कैमरे दिए गए हैं।


Xiaomi Mi Play: कीमत
शाओमी मी प्ले की कीमत चीन में 1,099 चीनी युआन (करीब 11,100 रुपये) है। फोन ब्लैक, ड्रीम ब्लू और ट्विलाइट गोल्ड कलर वेरियंट में मिलेगा। सभी कलर वेरियंट ग्रेडियंट फिनिश के साथ लॉन्च किए गए हैं।

Smartphones से बच्चों को रखे दूर नही तो हो सकता हैं जानलेवा

Xiaomi Mi Play: स्पेसिफिकेशन्स

  • शाओमी के इस स्मार्टफोन में 5.84 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है।
  • स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में 4 GBरैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
  • इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
  • शाओमी मी प्ले में रियर पर अपर्चर एफ/2.2 के साथ प्राइमरी व 2 मेगापि्कसल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल कैमरा सेटअप है।
  • ड्यूल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है।
  • Mi Play में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
  • स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
  • डिवाइस को पावर देने के लिए 3000mAh बैटरी दी गई है।
  • शाओमी का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई 10 पर चलता हहै।
  • फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है।
  • शाओमी के इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स हैं।
  • हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, जियोमैग्नेटिक और जायरोस्कोप सेंसर मौज़ूद हैं। Mi Play का डाइमेंशन 147.76×71.89×7.8 मिलीमीटर है।

Smartphones से बच्चों को रखे दूर नही तो हो सकता हैं जानलेवा

Share this story