Christmas 2018 : Google ने क्रिसमस पर बनाया बेहद खूबसूरत Doodle

Christmas 2018 : Google ने क्रिसमस पर बनाया बेहद खूबसूरत Doodle

Christmas पर Google के हर शब्द को ही बेहद खूबसूरती से सजाया गया है|

डेस्क-दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन Google हर बड़े मौके पर डूडल मनाकर उसे सेलिब्रेट करता है और ऐसे में आज यानी मंगलवार को Christmas के इस खास मौके पर गूगल ने बेहद शानदार डूडल बनाया है. आज के एनिमेटेड डूडल पर क्लिक करने से पहले 'हैपी हॉलीडेज' नजर आ रहा है|

Christmas पर Google के इस खास Doodle

  • गूगल के इस खास डूडल में आप देख सकते हैं दो कुर्सियों पर सैंटा क्लोज भी बैठे हैं और इसके अलावा क्रिसमस गूगल के L अक्षर की जगह क्रिसमस ट्री बनाया गया है|
  • गूगल ने आज के अपने इस डूडल को बेहद ही खास तौर से सजाया है.
  • कुर्सी पर बैठे एक सैंटा के हाथ में गिफ्ट है तो वहीं दूसरे सैंटा के पैरों के पास एक गिफ्ट बॉक्स रखा गया है.
  • गूगल के हर शब्द को ही बेहद खूबसूरती से सजाया गया है|
  • हैपी हॉलीडेज आमतौर पर उत्तरी अमेरिका में क्रिसमस या उससे पहले छुट्टियों के सीजन के लिए बोला जाता है|
  • 25 दिसंबर के दिन यानी क्रिसमस के खास मौके पर सभी को हॉलीडेज दिए जाते हैं|
  • इतना ही नहीं विश्व के कई देशों में तो इस दिन एक सार्वजनिक अवकाश भी होता है. आज के दिन जीजस क्राइस्ट का जन्म हुआ था|
  • दुनियाभर में मौजूद ईसाई श्रद्धालु क्रिसमस से एक दिन पहले यानी सोमवार शाम को बेथलेहम पहुंचे|
  • दरअसल यही पर प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ था और इसलिए ही प्रभु यीशु के जन्मस्थल बेथलेहम में आधी रात को प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है|

Christmas 2018: घर में Christmas Tree को सजाते हुए किन बातों का रखें ध्यान

Share this story