आज लोकसभा में TripleTalaqbill पर होगी चर्चा

आज लोकसभा में TripleTalaqbill पर होगी चर्चा

डेस्क- एक बार में #TripleTalaqbill की प्रथा पर रोक लगाने के मकसद से लाए गए विधेयक पर आज को लोकसभा में चर्चा हो सकती है।

पिछले सप्ताह सदन में इस पर सहमति बनी थी कि आज को विधेयक पर चर्चा होगी। इससे पहले कांग्रेस ने इस पर सहमति जताई थी कि वह मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2018 पर होने वाली चर्चा में भाग लेगी।

इसे भी पढ़े -#BoxingDayTest Team India ने 350 रन किये पुरे Rohit और Rahane क्रीज पर

इसे भी पढ़े -नये साल पर मोदी सरकार किसानों को सौगत देने को है तैयार

  • इसे लेकर भाजपा पहले ही अपने सांसदों को व्हिप जारी कर चुकी है।
  • सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।
  • कांग्रेस अपनी रणनीति का खुलासा गुरुवार को ही करेगी।
  • इस संबंध में पार्टी की बैठक होगी जिसमें फैसला लिया जाएगा।

मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस ने आज लोकसभा में #TripleTalaqbill पर हम चर्चा में भाग लेंगे और अपनी राय आगे रखेंगे। हम सरकार से अपील करेंगे कि वह किसी धार्मिक मामले में हस्तक्षेप न करे।

Share this story