इस Mobile App के जरिये अब हिंदी में करे Train Ticket book

इस Mobile App के जरिये अब हिंदी में करे Train Ticket book

भारत के कुल Internet user आधार का 38 प्रतिशत हिस्सा होंगे

डेस्क-भारत में छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के लाखों लोगों को आकर्षित करने के लिए बेंगलुरू की Offline train ticket सर्च और Booking company conformity ने अपने Mobile app का हिंदी संस्करण शुरू करने की घोषणा की। कंपनी के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

कंफर्मटिकट के सह संस्थापक एवं सीईओ दिनेश कुमार कोठा ने कहा कि टियर-2 और टियर-3 शहरों में ट्रेन दैनिक यात्रियों के साथ-साथ शहरों के बीच यात्रा करने के लिए परिवहन का सबसे पसंदीदा तरीका है।

इसे भी पढ़े -INDvsAUS Team India ने Australia को दिया 443 का लक्ष्य

इसे भी पढ़े -हिमाचल प्रदेश : PM मोदी की रैली में जा रही बस पलटी 35 छात्र हुए घायल

  • क्योंकि उनमें से अधिकांश लोग हिंदी भाषी हैं, इसलिए हम एक प्लेटफार्म लॉन्च कर बाजार में वर्तमान मौजूद अंतर को दूर करना चाहते हैं।
  • उन्होंने कहा इस app से वे अपनी मूल भाषा में Train ticket book कर सकते हैं।
  • हमारा विचार है कि लोगों को एक सहज बुकिंग अनुभव का आनंद लेने और वैकल्पिक यात्रा विकल्पों तक पहुंच बनाने दी जाए |

2021 तक हिंदी Internet user (20.1 million) English internet user को पछाड़ देंगे। हिंदी यूजर भारत के कुल Internet user आधार का 38 प्रतिशत हिस्सा होंगे।2015 में लॉन्च के बाद से कंपनी ने 2019 तक तेलुगू, तमिल, मलयालम, बंगाली, मराठी, गुजराती, कन्नड़ और उड़िया सहित आठ और भाषाओं के लिए समर्थन जोड़ने की योजना बनाई है। कंफर्मटिकट हिंदी एप एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स (वर्तमान में एंड्रॉयड आईओएस के लिए उपलब्ध) दोनों के लिए उपलब्ध है।

Share this story