न्यू इयर 2019 में Smartphone Realme A1 हो सकता है लांच

न्यू इयर 2019 में Smartphone Realme A1 हो सकता है लांच

कंपनी इस नए स्मार्टफोन को घरेलू बाजार में उतारने की तैयारी में है और इस Smartphone का नाम Realme A1 हो सकता है|

डेस्क-Realme A1 चीनी कंपनी रियलमी भारतीय बाजार में अपना नया बजट Smartphone लाने की तैयारी में है. ये स्मार्टफोन एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है.इसकी कीमत Realme U1 से कम होगी|

Realme U1 की शुरुआती कीमत 3GB रैम वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये है. इसके पहले कंपनी ने अपना एक और बजट स्मार्टफोन Realme C1 उतारा था. इसकी कीमत भारत में 7,999 रुपये है|

Realme A1 स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

  • कंपनी इस नए स्मार्टफोन को घरेलू बाजार में उतारने की तैयारी में है और इस स्मार्टफोन का नाम Realme A1 हो सकता है. इस स्मार्टफोन को Realme U1 के नीचे जगह दी जाएगी.
  • ये स्मार्टफोन ब्लैक और येलो कलर ऑप्शन के साथ आएगा.
  • फिलहाल इसके हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
  • लेकिन चूंकि इसे Realme U1 के नीचे रखे जाने की बात सामने आई है ऐसे में इसकी कीमत 10,000 रुपये के आस पास हो सकती है.
  • फिलहाल भारत में Realme के पास मौजूदा लाइनअप में Realme U1, Realme 2, Realme 2 Pro और Realme C1 है.
  • इस पूरें में Realme C1 सबसे किफायती स्मार्टफोन है और इसका मुकाबला बाजार में Asus ZenFone Lite L1 और Xiaomi Redmi 6A जैसे स्मार्टफोन्स से है.
  • इस स्मार्टफोन को 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. बाद में इसकी कीमत 1,000 रुपये बढ़ाई गई.
  • Realme C1, के बाद Realme 2 का नाम आता है जिसकी शुरुआती कीमत 8,990 रुपये है|
  • वहीं Realme U1 का नाम Realme 2 के बाद आता है. इसकी कीमत 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज के लिए 11,999 रुपये है|
  • वहीं 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये है|
  • कंपनी के लाइनअप में सबसे टॉप स्मार्टफोन Realme 2 Pro है जिसकी कीमत 13,990 रुपये है|

Share this story