INDvsAUS Team India के दूसरी पारी में 34 रनों पर 4 विकेट गिरे

INDvsAUS Team India के दूसरी पारी में 34 रनों पर 4 विकेट गिरे

डेस्क-#BoxingDayTest INDvsAUS Team India और Australia खेले जा रहे है तीसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन खेला जा रह है |

AUS 151

IND 443/7 decl, 35/4 (19.2 Ovs)

CRR: 1.81
Day 3: 3rd Session - India lead by 327 runs

Australia को पहली पारी में सिर्फ 151 रन पर समेटने के बाद Team India के Captain Virat Kohli ने फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया। मेहमान टीम पर यह फैसला भारी पड़ता दिख रहा है। Team India ने अपनी दूसरी पारी में 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं। Mayank Agarwal 18 और Rohit Sharma 2 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

Team India की कुल बढ़त 327 रन की हो चुकी है जबकि उसके 7 विकेट शेष हैं। Team India की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने Hanuma Vihari (13) को उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने पहली पारी के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा को खाता भी नहीं खोलने दिया और हैरिस के हाथों कैच आउट कराकर Australia को बड़ी सफलता दिलाई।

फिर मिचेल मार्श ने Team India को दिन का सबसे तगड़ा झटका दिया। उन्होंने Virat Kohli को लेग गली में हैरिस के हाथों कैच आउट कराया। भारतीय कप्तान भी खाता नहीं खोल सके। दुर्भाग्य की बात यह भी रही कि एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कोहली साल की अपनी आखिरी पारी में बिना खाता खोले आउट हुए।

Share this story