#TheAccidentalPrimeMinister पर बड़ा विवाद मध्यप्रदेश सरकार ने लगाई रोक

#TheAccidentalPrimeMinister पर बड़ा विवाद मध्यप्रदेश सरकार ने लगाई रोक

डेस्क-पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ऊपर बनी फिल्म #TheAccidentalPrimeMinister इम Minister' पर विवाद बढ़ता जा रहा है।

जहां कांग्रेस और सिंह इस मामले पर चुप्पी साझे हुए हैं। वहीं भाजपा फिल्म को अपना पूरा समर्थन दे रही है। इसके लिए भाजपा ने फिल्म के ट्रेलर को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया है। विवादों के बीच कांग्रेस शासित राज्य मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है।

कांग्रेस शासित अन्य राज्यों में भी फिल्मों पर रोक लग सकती है। कांग्रेस ने फिल्म से किनारा किया है। यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी यूपीए कार्यकाल पर आधारित है। पूरी फिल्म सिंह के मीडया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब #TheAccidentalPrimeMinister पर आधारित है। किताब 2014 में प्रकाशित हुई थी।

फिल्म पर हो रहे विवाद पर मुख्य भूमिका निभाने वाले अनुपम खेर ने कहा, 'उन के (कांग्रेस) नेता पर फिल्म बनी है उन्हें खुश होना चाहिए। आपको भीड़ लेकर भेजनी चाहिए फिल्म देखने के लिए क्योंकि उसमें डायलॉग हैं जैसे- मैं देश को बचाउंगा। जिस से लगता है कि कितने महान हैं मनमोहन सिंह जी।

Anupam Kher on Maharashtra Youth Congress objecting to #TheAccidentalPrimeMinister: Haal hi main Rahul Gandhi ji ka tweet padha tha, jisme freedom of expression pe unhone bola tha, toh I think unko daatna chahiye un logon ko ki aap ghalat baat kar rahe ho. pic.twitter.com/csT0mWFtb3

— ANI (@ANI) December 28, 2018

महाराष्ट्र युवा कांग्रेस ने भी फिल्म का विरोध किया है। इसपर खेर ने कहा, 'हाल ही में मैंने राहुल गांधी जी का ट्वीट पढ़ा था। जिसमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर उन्होंने बोला था। तो मुझे लगता है कि उनको डांटना चाहिए उन लोगों को कि आप गलत बात कर रहे हो।

मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता सैय्यद जफर ने #TheAccidentalPrimeMinister फिल्म पर कहा, 'मैंने फिल्म के निर्देशक को एक पत्र लिखा है। हम ट्रेलर में दिखाए गए नामों और जो कुछ दिखाया गया है उसपर कड़ी आपत्ति जताते हैं। हम रिलीज से पहले फिल्म को देखना चाहते हैं या फिर इसे राज्य में रिलीज नहीं होने देंगे।

इसे भी पढ़े -प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने कहा भारत और भूटान के राजनयिक संबंधों की स्वर्ण जयंती का वर्ष है

इसे भी पढ़े -INDvsAUS Team India ने Australia पर 346 रनों की बनाई बढ़त

जानें किसने निभाया कौन सा किरदार

अनुपम खेर- पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह

अक्षय खन्ना- संजय बारू, सिंह के मीडिया सलाहकार

सुजैन बर्नेट- यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी

आहना कुमरा- प्रियंका गांधी

अर्जुन माथुर- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

अब्दुल कादिर अमीन- अजय सिंह

विमल वर्मा- लालू प्रसाद यादव

अवतेर सैनी- लाल कृष्ण आडवाणी

अनिल रस्तोगी- शिवराज पाटिल

अजित सतभाई- पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव

चित्रगुप्ता सिन्हा- नरसिम्हा राव के बड़े बेटे पीवी रंगा राव

माइक गसावे- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश

मनोज आनंद- प्रधानमंत्री के अंगरक्षक

अतुल शर्मा- पत्रकार

दिव्या सेठ- मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर

अनिल रस्तोगी- शिवराज पाटिल

परगश कौर- प्रधानमंत्री कार्यालय की अधिकारी

शिव सुब्रमण्यम- पी चिदंबरम

सुनील कोठारी- पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम

प्रदीप चक्रबर्ती- प्रणब मुखर्जी

मुनीश भारद्वाज- कपिल सिब्बल

Share this story