अगर आप भी Earphones का करते हैं ज्यादा इस्तेमाल तो हो जाये अलर्ट

अगर आप भी Earphones का करते हैं ज्यादा इस्तेमाल तो हो जाये अलर्ट

लंबे समय तक Earphones से गाना सुनने से कान सुन्न हो जाता है जिससे धीरे-धीरे सुनने की क्षमता जा सकती है।

डेस्क-हमारी लाइफ में टेक्नॉलजी की बढ़ती भूमिका अपने साथ कई तरह की बीमारियां भी लेकर आई है। इन्हीं में शामिल हैं Earphones या हेडफोन ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने से होने वाले खतरे।

  •  Earphones हमारे कानों की कोशिकाओं पर बहुत बुरा असर पड़ता है.
  • अगर व्यक्ति 20 मिनट तक भी नियमित रूप से कानों में हेडफोन लगाते हैं तो उससे उनके कानों की कोशिकाएं नष्ट होना शुरू हो जाती है, साथ ही तेजी से बैक्टीरिया पैदा होने लगते है जिसकी वजह से कान में इन्फेक्शन होने लगता है|
  • कानों में हेडफोन लगाकर नियमित रूप से उपयोग करने से व्यक्ति को सर दर्द, डिप्रेशन, नींद नहीं आने और मानसिक तनाव से जैसी प्रॉब्लम भी होने लगती है|
  • अगर आप भी ऐसी किसी परेशानी से पीड़ित है तो हेडफोन का इस्तेमाल न करें|

चीनी या नमक और चावल ज्यादा खाने से जाने क्यों है नुकसानदायक


Share this story