INDvsAUS Team India तीसरे टेस्ट मैच से जीत 2 विकेट दूर

INDvsAUS Team India तीसरे टेस्ट मैच से जीत 2 विकेट दूर

डेस्क-#BoxingDayTest INDvsAUS Team India और Australia खेले जा रहे है तीसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन खेला जा रह है |

Team India ने चौथे दिन मिले 399 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Australia की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। Australia ने 77 ओवर में 8 विकेट खोकर 229 रन बना लिए हैं।

IND 443/7 decl, 106/8 decl

AUS 151, 230/8 (78.0 Ovs)

CRR: 2.95
Day 4: 3rd Session - Australia need 169 runs

Pat Cummins 25 और Nathan Lyon 1 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। Australia टीम को जीतने के लिए 170 रन की जरूरत है जबकि उसके 2 विकेट शेष हैं।

इसे भी पढ़े -छत्तीसगढ़:नक्सलियों ने दंतेवाड़ा गांव में एक परिवार को घर से किया बाहर

इसे भी पढ़े -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी और गाजीपुर में इतने करोड़ की देंगे सौगात

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी Australia की #BoxingDayTest शुरुआत पहली पारी के हीरो Jaspreet Bumrah ने बिगाड़ी।

बुमराह ने Australia ओपनर आरोन फिंच 3 को Captain Virat Kohli के हाथों कैच आउट कराया।

जल्द ही Ravindra Jadeja ने मार्कस हैरिस 13 को शॉर्ट लेग पर Mayank Agarwal के हाथों कैच आउट कराया।

मयंक ने अच्छा कैच लपका।

#BoxingDayTest लंच के बाद मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने क्रीज पर जम चुके उस्मान ख्वाजा 33 को एलबीडब्ल्यू आउट किया। तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद शॉन मार्श 44 और ट्रेविस हेड Australia पारी को संभालने में जुटे दोनों ने चौथे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया।

Share this story