24 घंटे में ही प्रशासन का यू टर्न विधायक का नाम सहित लगी शिलालेख

24 घंटे में ही प्रशासन का यू टर्न विधायक का नाम सहित लगी शिलालेख

सरकार के लोगों की प्रशासन ने की थी अनदेखी

शिलान्यास पट्टिका श्री योगी और क्षेत्रीय विधायक का नाम किया था गायब


26 दिसंबर को गौ आश्रय केन्द्र का शिलान्यास पट्टिका से गायब योगी व स्थानीय विधायक के नाम का पत्थर ऊखाड़ फेरी,तीन दिन बाद लगाया दूसरा पत्थर

सोशल मीडिया पर वायरस मैसेज का दिखा असर

गोण्डा - कहते हैं सुबह का भूला शाम को घर आ जाये तो उसे भूला नही कहते यही हुआ गोण्डा में ।

मुजेहना ब्लाक के ग्राम पंचायत रुद्रगढ़ नौसी में बनने वाला गौ आश्रय केंद्र पर 26 दिसम्बर 018 को हुए शिलान्यास के मौके पर लगाया गया प्रशासन का शिलापट्ट रातों-रात गायब हो गया।
सुबह लोगों ने इस शिलापट को नहीं देखा इस पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है।
जिला प्रशासन ने गोशाला निर्माण के लिए पहल करते हुए जिले के मुजेहना ब्लाक के ग्राम पंचायत रुद्रगढ़ नौसी में चारागाह की भूमि का अधिग्रहण कर 26 दिसंबर को गौ आश्रय केंद्र की आधारशिला रखी थी।
पिछले डेढ़ साल से छुट्टा जानवरों की बाढ़ सी आ गई है। जिससे गांव की गलियों से लेकर शहरों की सड़कों तक हर जगह छुट्टा जानवर दिखाई पड़ रहे।
इसका आलम यह है कि आम से खास तक इन छुट्टा जानवरों की वजह से हर कोई परेशान हो है खासकर किसानों की बेहद दुर्दशा है। कारण इनकी संख्या बढ़ने से किसानों की फसलें चौपट हो रही है।
यह बात छन-छनकर शासन तक पहुंचने के बाद सूबे के कुछ दिन पूर्व ही मुख्मंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने इस समस्या का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के सभी जिलों में गो आश्रय केंद्र बनाने का निर्देश दिया था।
जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का संज्ञान आते ही प्रशासन ने गलती को सुधारते हुए यह कदम उठाया हुआ जनता में रही है ।

Share this story