नववर्ष स्वागत जश्न में हुड़दंग की रोकथाम के लिये पुलिस ने जारी की गाइडलाइन

नववर्ष स्वागत जश्न में हुड़दंग की रोकथाम के लिये पुलिस ने जारी की गाइडलाइन

गोण्डा -जिला पुलिस ने आज कैलेन्डर वर्ष 2019 की पूर्व संध्या पर नये कैलेन्डर वर्ष के स्वागत के लिये मनाये जाने वाले जश्न के दौरान मदिरा पान , नृत्य , पार्टी और यातायात के मद्देनजर अतिशयोक्ति के कारण किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका को लेकर लोंगो से संवैधानिक तरीके से कानून के दायरे में रहकर जश्न मनाने की अपील सभी थानाक्षेत्रों में की है l

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह

पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह के अनुसार , जिले के सभी अठ्ठारह थानान्तर्गत विभिन्न इलाको में नवयुवकों और युवतियों द्वारा होटलों , सार्वजनिक स्थलों , विद्यालयों के अतिरिक्त घरों में अंग्रेजी के आगामी नववर्ष का स्वागत करने के लिये मनाये जाने वाले जश्न में हुड़दंग की प्रभावी रोकथाम में लिये पुलिस द्वारा गाइडलाइन जारी की गयी है l जिले के सभी थानाध्यक्ष मयटीम के सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टरों और हैंडविल्स वितरित कर लोंगो को शान्तिपूर्ण ढंग से जश्न मनाने के प्रेरित कर रहे है l

Share this story