नया साल देश के लिए, किसानों और युवाओं के लिए : राहुल गांधी

नया साल देश के लिए, किसानों और युवाओं के लिए : राहुल गांधी

डेस्क-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट करके लिखा है पूरे देश को, 2019 की बहुत शुभकामनाएँ। मेरी ख़्वाहिश है कि नया साल देश के लिए, किसानों और युवाओं के लिए, व्यापारियों, छोटे दुकानदारों के लिए, माताओ-बहनो के लिए, बहुत अच्छा होगा। आप सबको बहुत-बहुत प्यार।

वही कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं। वह कई बार पीएम मोदी को चौकीदार ही चोर है कह चुके हैं।
आज एक बार फिर से उन्होंने ट्विटर के जरिए पीएम का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए लिखा है कि उनका भेष चौकीदार का है लेकिन काम चोरों का है। राहुल गांधी ने लिखा, चौकीदार का भेष, चोरों का काम। बैंकों के 41,167 करोड़, सौंपे

जिस आंकड़े को लेकर राहुल ने पीएम पर हमला किया है उसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जारी किया है। आरबीआई के अनुसार साल 2017-18 के दौरान धोखाधड़ी करने वालों ने बैंक को 41,167.7 करोड़ रुपये का चूना लगाया। पिछले साल यह राशि 23,933 करोड़ रुपये की थी। साल 2018 में इस आंकड़े में 72 प्रतिशत का इजाफा हुआ। पिछले साल धोखाधड़ी के 5,076 मामले हुए थे जबकि इस साल 5,917 मामले हुए हैं।

Share this story