राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सुधीर भार्गव को मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए दिलाई शपथ

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सुधीर भार्गव को मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए दिलाई शपथ

दिल्ली- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सुधीर भार्गव को मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी उपस्थित थे।

सरकार ने सुधीर भार्गव को नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त (CIC) किया है. इसके अलावा केन्द्रीय सूचना आयोग में चार नए सूचना आयुक्तों की नियुक्ति भी की गई है. केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त समेत सूचना आयुक्तों के 11 स्वीकृत पद हैं लेकिन उसे अभी सिर्फ तीन सूचना आयुक्तों के साथ काम करना पड़ रहा था. उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि भार्गव जोकि सीआईसी में सूचना आयुक्त हैं, उन्हें आयोग का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है.

Share this story