नामिया बदमाश सहित ,शातिर वहां चोरों का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

नामिया बदमाश सहित ,शातिर वहां चोरों का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

बाराबंकी -पुलिस को उस वक्त एक बड़ोई कामयाबी हाथ लगी जब एक ऐसा वाहन चोरों का गिरोह उनके हाथ लग गया जब जिसके सरगना के ऊपर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है | पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल , 100 ग्राम मार्फीन ,14 अदद मोबाइल फोन , 2 तमंचा और 4 जिन्दा कारतूस को बरामद कर लिया है | पुलिस का मन्ना है कि इस गिरोह की गिरफ़्तारी की बाद जनपद में और आस पास जनपदों में भी वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा |

तस्वीरों में दिखाई दे रहे बाराबंकी पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह अपराधी बेहद शातिर किस्म के है | इन अपराधियों का एक शातिर गिरोह है | इस गिरोह के सदस्य भीड़ -भाड़ वाले इलाके से मोटरसाइकिल चोरी करके उन्हें जरूरतमंदों के हाथ कम दामों में बेंच देते थे | इतना ही नहीं इस गिरोह के सदस्य बसों में या ट्रेन में यात्रा करने वालों मुसाफिरों से भी उनके मंहगे मोबाइल फोन पर अपना हाथ साफ़ कर देते थे और फिर बाद में उन्हें भी सस्ते दामों में बेंचने का काम करते थे |

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डाक्टर सतीश कुमार ने बताया कि मुखबी की सुचना पर मसौली थाने की पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों सूरज कुमार ,लवकुश वर्मा और लक्ष्मी राम को गिरफ्तार किया है | इनमें से सूरज कुमार पर पुलिस ने पहले से ही 5000 रुपये का पुरस्कार घोषित कर रखा है | इन सभी सदस्यों ने पुलिस की पूँछतांछ में अपना गुनाह काबुल कर लिया है और इनकी निशानदेही पर चीजें बरामद कर ली गयी है | पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनकी गिरफ़्तारी से सिर्फ बाराबंकी में ही नहीं बल्कि आसपास के जनपदों में भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा |

रिपोर्टर सैफ मुख्तार

Share this story