BCCI ने 13 सदस्यीय टेस्ट टीम का किया ऐलान Ajinkya Rahane बने उपकप्तान

BCCI ने 13 सदस्यीय टेस्ट टीम का किया ऐलान Ajinkya Rahane बने उपकप्तान

डेस्क-INDvsAUS Team India ने Australia में चालीस साल बाद टेस्ट जीतने में सफल रही है। इस जीत में India तेज गेंदबाजों की बड़ी भूमिका रही है।

मेलबर्न में 37 साल बाद मिली जीत में भारतीय पेस बैटरी इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का बड़ा योगदान रहा। तीसरे टेस्ट में Australia के गिरे 20 में से 15 विकेट इन तीनों तेज गेंदबाजों ने लिए थे।

  • कभी स्पिनर भारतीय तेज गेंदबाजी का मुख्य हथियार हुआ करते थे
  • लेकिन इस बार पर्थ में भारतीय टीम में कोई विशुद्ध स्पिनर ही शामिल नहीं था।
  • खुद Captain Virat Kohli ने कहा था कि उन्होंने स्पिन के विकल्प के बारे में विचार नहीं किया था।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी ऐसा हुआ था जब भारत ने गेंदबाजी आक्रमण में स्पिनर को शामिल नहीं किया था। पिछले साल भारत के विदेशी दौरों में तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। बुमराह ने एक साल में 18 विकेट लिए जोकि किसी भारतीय तेज गेंदबाज का श्रेष्ठ प्रदर्शन है।

BCCI SCG टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम - विराट कोहली (C), Ajinkya Rahane (VC), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सी पुजारा, एच विहारी, आर पंत, आर जडेजा, के यादव, आर अश्विन, एम शमी, जसप्रित। बुमराह, उमेश यादव। टेस्ट की सुबह आर अश्विन की उपलब्धता पर निर्णय लिया जाएगा।

Share this story