प्रधानमंत्री नरेंद मोदी आज गुरदासपुर, पंजाब में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी आज गुरदासपुर, पंजाब में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

गुरदासपुर-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आज गुरदासपुर, पंजाब में दोपहर 2 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे |

वो भी एक बड़ा दांव खेलते हुए। साल 2019 की इस पहली जनसभा में पीएम मोदी शिअद-भाजपा गठबंधन पंथक कार्ड खेलेंगे।

गुरदासपुर लोकसभा हलका हालांकि भाजपा के खाते में है। लेकिन पाकिस्तान के प्रसिद्ध गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के लिए खोला जाने वाला कॉरिडोर इसी जिले के डेरा बाबा नानक में स्थित है। कुछ समय पहले ही भारत और पाक सरकारों के बीच करतारपुर कॉरिडोर खोलने को लेकर समझौता हुआ है।

पाकिस्तान ने श्री गुरु नानक देव जी से संबंधित इस पवित्र स्थान पर रोजाना 500 सिख संगतों को बिना वीजा दर्शन कराने का एलान किया है। इस साल श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व है, इसलिए यह कदम सिख संगतों के लिए और भी महत्वपूर्ण है।

आजादी के बाद से ही यह दुनिया भर में बसे सिखों की सबसे बड़ी मांग थी। सियासी माहिरों का मानना है कि पीएम मोदी का भाषण इस अहम मुद्दे पर केंद्रित रहेगा। वह इसे गठबंधन सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर गिनाएंगे।

Share this story