विधायक निधि से बना वृद्व सेवा संस्थान खुद हो गया वृद्व

विधायक निधि से बना वृद्व सेवा संस्थान खुद हो गया वृद्व

पीलीभीत- बीसलपुर भाजपा विधायक रामसरन वर्मा ने अथक प्रयासों से बीसलपुर नगर में एक वृद्व सेवा संस्थान का निर्माण लाखों रुपए की लागत से कराया गया था।

लेकिन इस वृद्व सेवा संस्थान में न तो पानी की टंकी में पानी आता है और न ही किसी प्रकार की अन्य कोई सुविधा है। बिजली जाने के बाद यहां रहने वाले अंधेरे में खो जाते है। यहां ना तो मिट्टी के तेल से जलने वाली लैम्प है और नाही कोई सोलर लाइट।

इस रैन बसेरा में पानी की टंकियॉ तो है, लेकिन उनमें पानी नहीं आता। विधायक ने भी अपनी निधि से इसे बनवाकर खानापूरी कर ली है और यह संस्थान दो सालों से मिलने वाली सुविधाओं को रो रहा है। इसे विधायक निधि का दुरूपयोग ना कहे तो और क्या कहा जाए।

रैन बसेरे के चौकीदार ने बताया

यहां पर रखवाली करने वाले चौकीदार बाबूराम ने बताया कि यहां पर रूकने कोई बेआसरा नहीं आता है, क्योंकि रैन बसेरे में कोई सुविधा नहीं है। कभी किसी कारण कोई भूले भटके में आ भी गया तो यहां पर किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है। इस रैन बसेरे को यहां के विधायक रामसरन वर्मा ने अपनी निधि से यहां पर वृद्व सेवा संस्थान का निर्माण वर्ष 2016 में कराया था। गौरतलब यह है कि इस कार्ययोजना का लोर्कापण महामहीम राज्यपाल राम नाईक ने किया था, लेकिन इस निर्माण से कोई फायदा नहीं है। भवन बनकर तैयार हो गया लेकिन सुविधाओं को तरस रहा है।

Share this story