केजीबीवी शिक्षक संघ ने बीएसए से मृतक के परिजन को नौकरी देने की मांग

केजीबीवी शिक्षक संघ ने बीएसए से मृतक के परिजन को नौकरी देने की मांग

सहायक कार्मिक के निधन पर कस्तूरबा शिक्षकों में शोक की लहर

बलरामपुर -केजीबीवी शिक्षक शिक्षकेतर एसोसिएशन जिला इकाई ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रेहरा बाजार किस सहायक रसोईया का आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है संघ पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से सहानुभूति पूर्वक मृतक के परिजन को उसके पद पर नियुक्ति किए जाने की मांग की है ताकि उसके परिवार की जीविका आसानी से चल सके।

शिक्षक कर्मचारियों ने मृतक के परिजनों को बंधाया ढांढस


कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रेहरा बाजार में तैनात सहायक रसोईया राधा देवी का बीते बुधवार को अचानक स्कूल में तबीयत खराब होने से नजदीक के सीएससी केंद्र पर ले गए जहां पर हालत गंभीर देखते हुए गोंडा के लिए रेफर किया गया सीएससी से निकलते ही रास्ते में सहायक रसोईया राधा देवी का निधन हो गया घटना की सूचना पाते ही विद्यालय व परिवार में शोक की लहर दौड़ गई केजीबीवी शिक्षक शिक्षकेतर संघ जिला इकाई अध्यक्ष सविता शुक्ला अपने विद्यालय में शोक सभा आयोजित कर मृतक आत्मा की शांति की कामना की उन्होंने संघ पदाधिकारियों के आम सहमति पर बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला अधिकारी से मृतक राधा देवी के परिजन को उसके स्थान पर विद्यालय में नियुक्त करने की अपील की है संघ जिलाध्यक्ष की मानें तो सहायक रसोईया की कच्ची गृहस्थी है वही घर की मुखिया थी उसके असामयिक निधन पर उसके बच्चों व परिवार का बुरा हाल है येन केन प्रकारेण अपनी छोटी सी नौकरी के सहारे सहायक रसोईया अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही थी घटना पर तुलसीपुर वार्डन शकुंतला यादव इंद्र मति ममता यादव शशी शुक्ला सुधा मिश्रा कुमार श्रीवास्तव नीलम सिंह वार्डन सहित अरविंद पांडे राधेश्याम सिंह प्रीति सिंह सुनीता सोनी ममता पांडे जय प्रकाश उषा पांडे संगीता सिंह इंद्र यादव सुशीला सिंह बृजेंद्र शुक्ला अंशु मिश्रा सुरेश शुक्ला अनिल तिवारी शीतल वर्मा भानु प्रताप सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोगी कार्मिक के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए विभाग से आर्थिक सहयोग देने की अपील की है।


Share this story