VastuTips:अपने घर से Negative Energy हटाने के लिए करे ये उपाय

VastuTips:अपने घर से Negative Energy हटाने के लिए करे ये उपाय

यदि आसपास अधिक Negative Energy हो तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता। हम दुखी महसूस करते हैं, बिना किसी बात पर चिड़-चिड़ाहट होने लगती है।


डेस्क-घर में हर अमावस्या अथवा हर 15 दिन में पानी में खड़ा नमक (1 लीटर पानी में 50 ग्राम खड़ा नमक/देशी/डले वाला/सांभर वाला ) डालकर पोछा अवश्य लगायें । इससे Negative Energy चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।

अपने घरों में स्थायी धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।


सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।

विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।

आहुति मंत्र

  • ॐ कुल देवताभ्यो नमः
  • ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः
  • ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः
  • ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः
  • ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः

जानिए कैसा रहेगा आपकी राशि के लिए राशिफल शुक्रवार 04 जनवरी 2019


Share this story