अपने Smartphone की Memory को बचाने के लिए WhatsApp के इन टिप्स को अपनाये

अपने Smartphone की Memory को बचाने के लिए WhatsApp के इन टिप्स को अपनाये

WhatApp की Memory क्लियर करके आप अपने Smartphone का काफी स्पेस बचा सकते हैं|

डेस्क-WhatApp आपके Smartphone का स्टोरेज दो तरह से खपत करता है. एक वॉट्सऐप का स्पेस और दूसरा वॉट्सऐप चैट्स और इसके कॉन्टेंट की स्पेस. आप इसे क्लियर करके स्मार्टफोन की स्पेस बचा सकते हैं|

आपके पास अब भी बिना एक्स्टर्नल मेमोरी कार्ड लगाए मेमोरी बढ़ाने का ऑप्शन है. WhatsApp यूज करते हैं तो मुमकिन है आपने इससे पहले इसकी मेमोरी क्लियर नहीं की होगी.

वॉट्सऐप की मेमोरी क्लियर करके आप अपने स्मार्टफोन का काफी स्पेस बचा सकते हैं. आप खुद ये देखकर हैरान हो जाएंगे कि वॉट्सऐप आपके स्मार्टफोन की कितनी मेमोरी की खपत करता है. हालांकि यह हर यूजर्स के लिए एक जैसा नहीं है. क्योंकि कुछ लोग वॉट्सऐप कम यूज करते हैं कुछ काफी ज्यादा यूज करते हैं.


आइए जानते हैं कि WhatApp की Memory क्लियर करके अपने Smartphone की स्टोरेज को कैसे इंप्रूव कर सकते हैं

स्टोरेज यूसेज देखने के लिए ये स्टेप्स हैं

  • वॉट्सऐप की सेटिंग्स में जाएं. यहां आपको डेटा एंड स्टोरेज यूसेज दिखेगा.
  • इसे टैप करें. यहां लिस्ट में आपको स्टोरेज यूसेज ऑप्शन दिखेगा इसे टैप करें.
  • अब आपके सामने एक लिस्ट दिखेगी. यहां सबसे ऊपर वो चैट होगा जिससे सबसे ज्यादा मेमोरी की खपत हो रही है.
  • इसे क्लिक करके आप सारी जानकारी देख सकते हैं. कितने फोटोज हैं, कितने टेक्स्ट हैं, और सभी कैटिगरीज के स्पेस दिखेंगे.
  • यहां सबसे नीचे आपको मैनेज का ऑप्शन दिखेगा. इसे टैप करते ही Clear का ऑप्शन मिलेगा. यहां सेलेक्ट करके आप पूरे चैट को हटा सकते हैं.
  • या आप चाहें तो फोटोज, वीडियोज को हटा सकते हैं.

Sushmita Sen ने अपने बॉयफ्रेंड Rohman Shawl को खास अंदाज में किया बर्थडे विश

Share this story