महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा 90% युवा पीढ़ी को सरकारी नौकरी नहीं दी जा सकती

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा 90% युवा पीढ़ी को सरकारी नौकरी नहीं दी जा सकती

महाराष्ट्र-मराठा आरक्षण पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा अगर आरक्षण हर समुदाय को दिया जाता है, तो भी 90% युवा पीढ़ी को सरकारी नौकरी नहीं दी जा सकती है। सरकार प्रति वर्ष केवल 25,000 नौकरियां दे सकती है। आरक्षण कोई समाधान नहीं है |

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि मराठी भी देश का प्रधानमंत्री बन सकते हैं। शुक्रवार को उन्होंने कहा, 'मराठियों ने देश पर शासन किया है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह देश के प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं। उन्होंने यह बातें नागपुर में आयोजित 16वें जगतिक मराठी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में कहीं। अटक पर 18वीं सदी में मराठा सेना ने विजय प्राप्त की थी।

यह स्थान अब पाकिस्तान में स्थित है। फडणवीस ने आगे कहा, इसलिए मेरा पूरी तरह से मानना है कि 2050 तक हम देश के उच्च पद पर एक नहीं एक से ज्यादा महाराष्ट्रियनों को देख सकते हैं।’ केंद्रीय मंत्री और नागपुर से सांसद नितिन गडकरी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे लेकिन फडणवीस के यह बयान देने के बाद वह स्थल से चले गए।

Share this story