INDvsAUS 4th Test खराब रौशनी के कारण 236/6 रनों पर मैच रुका

INDvsAUS 4th Test खराब रौशनी के कारण 236/6 रनों पर मैच रुका

डेस्क-INDvsAUS Team India और Australia खेले जा रहे है चौथे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन खेला जा रह है यह मैच Sydney में हो रह है |

IND 622/7 decl

AUS 236/6 (83.3 Ovs)

CRR: 2.83
Day 3: Stumps - Australia trail by 386 runs

दूसरे दिन के स्कोर (2/24) से आगे खेलते हुए Australia बल्लेबाज अपनी पहली पारी को दिशा देने में लगे हुए हैं। Australia टीम ने 6 विकेट के नुकसान के पर 236 रन बना लिए हैं। क्रीज पर Pat Cummins 25 और पीटर Peter Handscomb 28 रन बनाकर नाबाद हैं|

Team India को पहली सफलता Kuldeep Yadav ने दिलाई। Kuldeep ने उस्मान ख्वाजा को मिडविकेट पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करा कर पवेलियन वापस भेजा। ख्वाजा ने 71 गेंदों पर तीन चौकों के साथ 27 रनों की पारी खेली |

इसे भी पढ़े -INDvsAUS Team India ने Australia को 203 रनों पर लिए 6 विकेट

इसे भी पढ़े -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड में 3500 करोड़ योजनाओं को देंगे सौगात

  • इसके बाद लबुशान और मार्कस हैरिस की साझेदारी को तोड़े में कामयाब हुए स्पिन गेंदबाज Ravindra Jadeja।
  • Jadeja ने लंच के बाद अपने दूसरे ही ओवर में मार्कस हैरिस (79) को बोल्ड को क्रीज से चलता किया।
  • शतक से चूके हैरिस ने इस पारी में कुल 8 चौके लगाए |

Team India को तीसरी सफलता भी स्पिनर Ravindra Jadeja ने दिलाई। जडेजा ने Australia बल्लेबाज शॉन मार्श को महज 8 रन के स्कोर पर स्लिप पर खड़े उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया और ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया।

बल्लेबाजी छोर संभाल रहे मर्नस लबुशान को पवेलियन का रास्ता दिखाया तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने। शमी ने लबुशान (38) को शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया। शानदार फॉर्म में नजर आए लबुशान ने पारी में सात चौके लगाए।

Australia टीम को पांचवां झटका ट्रैविस हेड के रूप में लगा। Team India के चाइनामैन स्पिनर Kuldeep Yadav ने हेड को 20 रन के स्कोर पर कॉट एंड बोल्ड आउट किया। इस तक ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पहली पारी में पवेलियन पहुंची।

इससे पहले भारत ने खेल के दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित की। ऋषभ पंत 159 रन बनाकर नाबाद रहे। पंत Australia में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए। चेतेश्वर पुजारा विदेश में अपना पहला दोहरा शतक बनाने से चूक गए। रविंद्र जडेजा 81 रन बनाकर आउट हुए।

Share this story