कांग्रेस ने अपने सिर्फ वोट बैंक के लिए किसानों को कर्ज माफ़ किया: PM मोदी

कांग्रेस ने अपने सिर्फ वोट बैंक के लिए किसानों को कर्ज माफ़ किया: PM मोदी

झारखंड-झारखंड (Jharkhand) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पलामू (Palamu ) में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

PM मोदी (PM MODI ) ने कहा कांग्रेस के लिए किसान सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक है लेकिन हमारे लिए किसान (Farmer) हमारा अन्नदाता है, कांग्रेस (Congress ) और भाजपा में यही अंतर है कांग्रेस की सरकारों ने समय रहते किसान हितों की परियोजनाओं को पूरे कर दिया होता तो आज किसानों को कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ती।

पहले कांग्रेस (Congress ) सरकारों ने किसानों (Farmer) को कर्ज लेने पर मजबूर किया और आज (Congress ) कर्जमाफी के नाम पर किसानों (Farmer) को गुमराह कर रही है | देश के उज्जवल भविष्य के लिए देश के किसानों (Farmer) को ताकतवर बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहें है। हम किसानों और देश की सेवा को अपना धर्म मानकर कार्य कर रहें है। बीच से बाज़ार तक नई व्यवस्था खड़ी करके हम किसान को सशक्त कर रहें है,हमारी सरकार में दलालों और बिचौलियों की कोई जगह नहीं है |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा हम सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में सीधा पैसा जमा करके पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य कर रही है, पहले की योजनाएं जो नामों के आधार पर चली वो आज जमीन पर दिखाई नहीं पड़ती हैं, हमारी सरकार नाम के झगड़ों में ना पड़कर काम करने पर विश्वास करती है जब देश में रिमोट कंट्रोल (remote controll ) वाली सरकार थी तो उन्होंने पांच साल में गावों में सिर्फ 25 लाख कर बनवाये थे और हमनें 5 साल से भी कम समय में 1 करोड़ 25 लाख घर बनवा दिये हैं पहले जो घर मिलते थे उसमें सिर्फ खाली चार दीवारें होती थीं लेकिन अब जो घर मिल रहे हैं उसमें तमाम मूल सुविधाएं हैं, जो एक परिवार के लिए ज़रूरी होती हैं |

Share this story