केंद्र की भर्तियों में हुआ बड़ा बदलाव

डेस्क-केंद्र की भर्तियों में हुआ बड़ा बदलाव DOPT( Department of Personal Training) की तर्ज पर राज्यसभा में एक Report NO.95 का बिल पास हुवा हे ।

अब बैंक ,एसएससी, रेलवे इनका एग्जाम देने से पहले CET ( Comman Eligibility Test) देना होगा यह टेस्ट भारत तो क्या दुनिया का पहला एग्जाम होगा, जिनमें 5 करोड़ उमीदवारों के बैठने का अनुमान है।

इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के बाद एक स्कोर कार्ड जारी होगा जिनकी वैद्यता 2 साल होगी। यह पहला एग्जाम फरवरी 2019 में होगा और यह एग्जाम एसएससी करवाएगी। पहली बात तो यह की इस एग्जाम को क्वालीफाई किये बिना बैंक, एसएससी, रेलवे में आवेदन भी नहीं कर सकते।

यह एग्जाम 3 स्तर का होगा, स्नातक, 12th,10th। इनका फायदा यह है कि इनको क्वालीफाई करने के बाद तीनों विभागों की प्रारंभिक परीक्षा नहीं देनी होगी सीधे मुख्य परीक्षा में ही आवेदन होगा हालांकि CET में थोड़ा कम्पटीशन होगा लेकिन बाद में जो इनके अलग-अलग एग्जाम हे उनमे कम हो जाएगा। CET के एग्जाम का पैटर्न एसएससी द्वारा तय होगा वो अपने स्तर का यह एग्जाम करवाएगी। इनसे जो बैंकिंग, रेलवे वाले उमीदवार हे उनको थोड़ा मुस्किलों का सामना करना पड़ेगा लेकिन एसएससी वालो का तो सोने पे सुहागा |

Share this story