मैंने ऐसा सिस्टम दिया लोगो को सरकारी सेवाओं के लिए उसे दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़े : PM मोदी

मैंने ऐसा सिस्टम दिया लोगो को सरकारी सेवाओं के लिए उसे दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़े : PM मोदी

ओडिशा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस समय ओडिशा (Odisha) विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में बोल रहे हैं|

PM मोदी (PM MODI ) ने कहा कि विकास, सबका विकास, तेज़ विकास और संपूर्ण विकास - ये केंद्र सरकार के संस्कार हैं। बीते साढ़े 4 वर्षों से सरकार ने ऐसे विकास का रास्ता चुना है, जिस पर नए भारत की भव्य और दिव्य इमारत का निर्माण हो सके |

प्रधानमंत्री (Prime Minister ) ने कहा आज हम 21वीं सदी के उस पड़ाव पर हैं, जब कनेक्टिविटी पर बहुत ज्यादा काम किए जाने की आवश्यकता है। इसलिए हमारी सरकार पूरे देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर निरंतर जोर दे रही है। इसमें भी पूर्वी भारत, उत्तर पूर्वी भारत पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है रेलवे के साथ-साथ हमारे नेशनल हाईवे भी कनेक्टिविटी का मज़बूत आधार रहे हैं। केंद्र सरकार का ये निरंतर प्रयास है कि गांव से लेकर शहर तक पक्की और अच्छी सड़कों का जाल बिछाया जाए |

जब आधुनिक सड़कें होती हैं, बेहतर साफ-सुथरी ट्रेनें होती हैं, हवाई जहाज का किराया कम होता है, तो मध्यम वर्ग के लोगों की #EaseOfLiving भी बढ़ती है सामान्य मानवी का सिस्टम से संघर्ष कम हो, जिन सुविधाओं का वो हकदार है, वो उसे आसानी से मिलें, सरकारी सेवाओं के लिए उसे दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़े, इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं और नई व्यवस्थाएं तैयार कर रहे हैं |

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही उन्होंने सबसे पहला काम वन्दे मातरम् पर हल्ला बोलने का किया और अब अपने बचने के रास्ते खोज रहें है देश की आंखों में धूल झोंकने वालों की नीयत को, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों की राजनीति को, अपने मनोरंजन के लिए पवित्र संसद का इस्तेमाल करने वालों के बचपने को, रक्षा मंत्री निर्मला जी ने देश के सामने उजागर कर दिया है 2004 से लेकर 2014 के बीच, कैसे देश की सेना को कमजोर करने की साजिश रची गई, अब ये देश, देख भी रहा है और समझ भी रहा है। अब जब हमारी सरकार उनके साजिश के जाल से देश की सेनाओं को बाहर निकाल रही है, तो हम उन्हें खटकने लगे हैं

Share this story