प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस सरकार आते ही सबसे पहला काम वन्दे मातरम् पर हल्ला बोलने कार्य किया

प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस सरकार आते ही सबसे पहला काम वन्दे मातरम् पर हल्ला बोलने कार्य किया

ओडिशा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस समय ओडिशा (Odisha) विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में बोल रहे हैं|

इनको ये साफगोई, ये सच्चाई इसलिए भी खटक रही है क्योंकि इनके राज़ खुल रहे हैं। कल ही अखबारों में एक रिपोर्ट आई है। हेलीकॉप्टर घोटाले का बिचौलिया, कांग्रेस के करप्शन का राज़दार मिशेल, जिसको विदेश से यहां लाया गया है, उसकी एक चिट्ठी से खुलासा हुआ है |

खुलासा हुआ है कि इस राज़दार की कांग्रेस के टॉप के नेताओं, मंत्रियों से गहरी पहचान थी। प्रधानमंत्री कार्यालय में कौन सी फाइल कहां जा रही है, इसकी उसको पल प्रतिपल की जानकारी रहती थी। संभवत: जितनी जानकारी खुद प्रधानमंत्री को नहीं होती थी, उससे भी ज्यादा जानकारी बिचौलिए को रहती थी। समझ नहीं आता कि कांग्रेस ने सरकार चलाई है या अपने मिशेल मामा का दरबार चलाया है।मैं आज स्पष्ट कहना चाहता हूं। देश के बजाय बिचौलियों के हितों की रक्षा में जिस-जिस की भूमिका रही है, उनका पूरा हिसाब जांच एजेंसियां करेंगी, देश की जनता करेगी |

प्रधानमंत्री ने कहा आज केंद्र सरकार महिला की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए जो भी प्रयास कर रही है, जिसका लाभ ओडिशा को भी मिलना चाहिए। लेकिन मुझे इस बात का दुख है कि यहां की सरकार बेटियों से जुड़ी योजनाओं के प्रति गंभीर नहीं है महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से लेकर सुरक्षा तक केंद्र सरकार ने नई अप्रोच के साथ काम किया है। नीयत और नीति को हमने कैसे बदला इसका एक उदाहरण है - मिशन इंद्रधनुष ,गरीब का दुःख देखकर, उसकी तकलीफ देखकर, हम बिल्कुल जमीनी स्तर पर जाकर फैसले लेते हैं। केंद्र सरकार देश के हर नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता कर रही है बीते साढ़े 4 वर्ष में जो भी योजनाएं हमने बनाई हैं, उनके मूल में ही समता, समानता और सामाजिक न्याय की भावना है, चाहे वो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना हो, स्वच्छ भारत अभियान हो, जनधन योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, प्रधानमंत्री सड़क योजना हो। ये तमाम योजनाएं सबके लिए हैं, सबके सहयोग से चल रही हैं और सबको इनसे लाभ मिल रहा है |

इसे पहले कहा था कि PM मोदी (PM MODI ) ने कहा कि विकास, सबका विकास, तेज़ विकास और संपूर्ण विकास - ये केंद्र सरकार के संस्कार हैं। बीते साढ़े 4 वर्षों से सरकार ने ऐसे विकास का रास्ता चुना है, जिस पर नए भारत की भव्य और दिव्य इमारत का निर्माण हो सके |

प्रधानमंत्री (Prime Minister ) ने कहा आज हम 21वीं सदी के उस पड़ाव पर हैं, जब कनेक्टिविटी पर बहुत ज्यादा काम किए जाने की आवश्यकता है। इसलिए हमारी सरकार पूरे देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर निरंतर जोर दे रही है। इसमें भी पूर्वी भारत, उत्तर पूर्वी भारत पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है रेलवे के साथ-साथ हमारे नेशनल हाईवे भी कनेक्टिविटी का मज़बूत आधार रहे हैं। केंद्र सरकार का ये निरंतर प्रयास है कि गांव से लेकर शहर तक पक्की और अच्छी सड़कों का जाल बिछाया जाए |

जब आधुनिक सड़कें होती हैं, बेहतर साफ-सुथरी ट्रेनें होती हैं, हवाई जहाज का किराया कम होता है, तो मध्यम वर्ग के लोगों की #EaseOfLiving भी बढ़ती है सामान्य मानवी का सिस्टम से संघर्ष कम हो, जिन सुविधाओं का वो हकदार है, वो उसे आसानी से मिलें, सरकारी सेवाओं के लिए उसे दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़े, इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं और नई व्यवस्थाएं तैयार कर रहे हैं |

Share this story