स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित जल्द मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित जल्द मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात

देश की आजादी में मर मिटने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित को सरकार ने भुलाया गोविन्द

बलरामपुर-अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की एक बैठक कैंप कार्यालय तुलसी पार्क में आयोजित किया गया बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित को पेंशन देने व सरकारी सुविधाएं देने की रणनीति बनाई गई।

पेंशन व सरकारी सुविधाएं बहाल करने की करेंगे मांग


बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को भूल गई है पेंशन बंद कर सभी सुविधाओं से वंचित कर रखा है ऐसी स्थिति में तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित को जीविका चलाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है सरकार चुनाव के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन को आश्वस्त किया था कि सत्ता में आते ही उन्हें पेंशन के साथ अन्य सुविधाओं से लैस किया जाएगा बैठक में प्रांतीय संगठन मंत्री डॉक्टर अयोध्या प्रसाद गुप्ता ने कहां कि जल्द ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों के साथ संगठन मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा और अपनी समस्याओं से अवगत कराएगा संगठन जिला महिला अध्यक्ष झूमा सिंह एवम् महामंत्री सुरेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों सहित उनके आश्रितों को सरकारी सुविधाओं से वंचित कर रखा है वहीं कई प्रांतों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रितों को आज भी पेंशन व सरकारी सुविधाएं दी जा रही है ऐसी स्थिति में प्रदेश के सेनानी परिवार के साथ यह भेदभाव गलत है बैठक में 1 फरवरी को राजधानी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकार संगठन के पदाधिकारी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पेंशन व सरकारी सुविधाएं देने की मांग करेंगे इसके लिए संगठन सभी पदाधिकारियों को लखनऊ चलने की अपील की है बैठक में अन्य मुद्दों पर विस्तार से रणवीर बनाई गई इस अवसर पर राजीव अग्रवाल अभिषेक सिंह वशिष्ठ मिश्रा धर्म प्रकाश मिश्रा पवन कुमार खन्ना धीरज कुमार मोदनवाल पहलवान गुप्ता उपेंद्र सिंह अब्दुल सलीम शशि शेखर पवन कुमार शुक्ला महाशय जी जय प्रकाश मिश्रा आदि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।।

Share this story