UP:नार्वे की प्रधानमंत्री इरना सोलबर्ग का आज UP दौरा

UP:नार्वे की प्रधानमंत्री इरना सोलबर्ग का आज UP दौरा

नार्वे की प्रधानमंत्री इरना सोलबर्ग की सुरक्षा में चार कंपनी पीएसी के साथ 1254 पुलिस तैनात रहेगी।


डेस्क-नार्वे की प्रधानमंत्री इरना सोलबर्ग सोमवार को लोनी के निठौरा गांव स्थित प्राथमिक स्कूल पहुंचेंगी। इस दौरान वह विद्यालय में बच्चों की शिक्षा से संबंधित मोबाइल एप की शुरुआत करेंगी।
सोमवार को लोनी के निठौरा गांव में नार्वे की प्रधानमंत्री प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचेंगी। खुफिया एजेंसी ने सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को रिहर्सल किया। प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान सीमित व्यक्तियों से रूबरू होंगी। कार्यक्रम स्थल के आसपास के मकानों व इमारतों पर सुरक्षाबल तैनात रहे। वहीं, गांव में साफ-सफाई को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं और विद्यालय की दीवारों पर चित्रकारी कर सुंदर बनाया गया है।

नार्वे की प्रधानमंत्री इरना सोलबर्ग सोमवार को लोनी के निठौरा गांव स्थित प्राथमिक स्कूल पहुंचेंगी। इस दौरान वह विद्यालय में बच्चों की शिक्षा से संबंधित मोबाइल एप की शुरुआत करेंगी। लगभग साढ़े ग्यारह बजे से तीन घंटे तक स्कूल में प्रधानमंत्री के समक्ष विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाई रंगोली, योगा व शिक्षा के प्रति नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जायेगा।

चप्पे पर नजर रहेगी खुफिया एजेंसियों की

  • प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था चार चक्रीय घेरे में रहेगी। खुफिया एजेंसियों की चप्पे पर नजर रहेगी।
  • कार्यक्रम स्थल के आसपास के घरों व भवनों व आने जाने वाले मार्गो पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।
  • उनकी सुरक्षा में एनएसजी कमांडो और पुलिसबल तैनात रहेगा।
  • रविवार को पुलिस व खुफिया विभाग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के रुट मैप पर रिहर्सल कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
  • प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चार कंपनी पीएसी के साथ 1254 पुलिस तैनात रहेगी।

Share this story