चिरौंजी में इन चीजों को मिलाकर लगाने से फेस में आती है निखर

चिरौंजी में इन चीजों को मिलाकर लगाने से फेस में आती है निखर

चेहरे पर फुंसियां है तो चिरौंजी को पीसकर गुलाब जल में मिलाएं और फुंसियां पर लगा ले, ऐसा नियमित एक महीने तक करें फुंसियों कि समस्या दूर हो जाएगी।

डेस्क-भारतीय रसोई में इस्‍तेमाल होने वाली चिरौंजी जिसे चारोली भी कहा जाता है, यह पयाल नामक पेड़ के फलों के बीज की गिरी होती है। इसका इस्तेमाल भारतीय पकवान जैसे खीर, पूड़ी आदि में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। पकवानों का जायका बढ़ाने के अलावा ये चेहरे के न‍िखार को भी बढ़ाता है|

चिरौंजी में 59 %फैट पाया जाता है, चिरौंजी का तेल चेहरे के ल‍िए किसी टॉन‍िक से कम नहीं हैं, ये चेहरे को स्‍मूद बनाने के साथ ही मॉश्‍चराइज्‍ड करता है और चेहरे से डॉर्क स्‍पॉट को हटाता है|

आइए जानते है कि आखिर चिरौंजी कैसे चेहरे के न‍िखार को बढ़ाता है

हल्‍दी के साथ मिलकर लगाएं पेस्‍ट

  • चिरौंजी के बीजों को पीसकर मलाई और हल्‍दी पाउडर के साथ मिलाकर एक पेस्‍ट बनाएं।
  • इसके बाद इसे चेहरे पर लगा लें। 30 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। फिर देखिए चेहरे पर एक सुनहरी सी चमक देखने को मिलेगी।


बेसन के साथ

  • चिरौंजी के बीजों को बेसन और दही से मिलाकर एक पेस्‍ट तैयार करें, इसे चेहरे पर लगाएं।
  • ये आपके चेहरे को एकदम से चमकाने के साथ ही चेहरे की स्‍क्रब की तरह सफाई करता है और आपकी रंगत के साथ चेहरे के टोन को भी न‍िखारता है।


गुलाब जल में मिलाकर लगाएं

  • अगर आपके चेहरे पर फुंसियां है तो चिरौंजी को पीसकर गुलाब जल में मिलाएं और फुंसियां पर लगा ले, ऐसा नियमित एक महीने तक करें फुंसियों कि समस्या दूर हो जाएगी।
  • इसके अलावा ये पेस्‍ट चेहरे पर फेशियल स्‍क्रब की तरह भी काम करता है।


ऐलोवेरा और चंदन का पाउडर

  • चिरौंजी को ऐलोवेरा और चंदन के पाउडर के साथ‍ मिलाकर इसका पेस्‍ट चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर जमा तेल छुटेगा, स्किन का रंग साफ होगा और फ्रेश ग्‍लो देखने को मिलेगा।


संतरे के छिलके और चिरौंजी को दूध

  • मुंहासों को दूर करे संतरे के छिलके और चिरौंजी को दूध के साथ पीस कर चेहरे पर लेप लगाएं।
  • जब लेप सूख जाए तब चेहरे को धो लें। एक हफ्ते तक प्रयोग के बाद भी असर न दिखाई दे तो लाभ होने तक इसका प्रयोग जारी रखें।

Share this story