जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर होगी मदरसा बोर्ड परीक्षा

जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर होगी मदरसा बोर्ड परीक्षा

जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर होगी मदरसा बोर्ड परीक्षा

बलरामपुर -उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद वर्ष 2019 मदरसा बोर्ड परीक्षा जिले के साथ केंद्रों पर आयोजित कराने की हरी झंडी दे दी है इस बार मदरसा बोर्ड परीक्षा है दो पालिया में आयोजित की जाएंगी जिला अधिकारी द्वारा गठित परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति परीक्षा पर पैनी नजर रखेगी ।

डीएमओ ने परीक्षा केंद्रों की जारी की सूची


मदरसा बोर्ड परीक्षा 2019 आगामी 11 फरवरी से 2 मार्च 2019 तक चलेगी परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी परीक्षा में 60 मदरसों के मुंशी मौलवी विषय में 2082 छात्र आलिम कामिल फाजिल डिग्री के 2044 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे दोनों परीक्षा में 4126 परीक्षार्थी में आवेदन कर रखा है जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित केंद्र निर्धारण समिति में जिले में कुल 7 परीक्षा केंद्र बनाया है इनमें बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज बलरामपुर ताहिरा गर्ल्स इंटर कॉलेज तुलसीपुर डॉ राम मनोहर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हुसैनाबाद हाजी लाल मोहम्मद इंटर कॉलेज हुसैनपुर सादुल्लाह नगर मदरसा जामिया मिलिया निशां कॉलेज उतरौला मदरसा दारुल उलूम फजले रहमानिया पचपेड़वा मदरसा जामिया अरबिया मदार उल उलूम बिशुनपुर टांटनवा पचपेड़वा को केंद्र बनाया गया है इन केंद्रों पर मदरसा के पंजीकृत 4126 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे परीक्षा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह सहित जिला विद्यालय निरीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम परीक्षा पर पैनी नजर रखेगी।

Share this story