हड़ताल के चलते बंद रही जिले की 18 बैंको की 148 शाखायें

हड़ताल के चलते बंद रही जिले की 18 बैंको की 148 शाखायें

बलरामपुर। श्रमिक फेडरेशन व संगठनों के आवाहन पर जिले में मंगलवार को हड़ताल का मिलाजुला असर देखने को मिला ।जिले के तमाम बैंक, डाकखाना, टेलीफोन एक्सचेंज व एलआईसी के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। वहीं भारतीय स्टेट बैंक ने हड़ताल पर जाने से मना कर दिया। जिसपर ऑल इंडिया बैंक एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा पुलिस के बीच स्टेट बैंक बंद कराने को लेकर तीखी नोकझोंक भी हुई ।


क्या थी हड़ताल की प्रमुख मांगे

हड़ताल पर गए क्रमिको कि मांग थी कि उनका न्यूनतम मानदेय 18000 रुपये किया जाए। श्रम कानूनों में किए जा रहे बदलाव को तत्काल रोका जाए और श्रमिक विरोधी संसोधन न किया जाए ।


स्टेट बैंक का किया बहिष्कार

ऑल इंडिया बैंक एसोसिएशन के जिला महामंत्री संजय शुक्ला ने स्टेट बैंक कर्मचारियों व नेताओं से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भविष्य में इनके द्वारा किए गए हड़ताल का हम लोग समर्थन नहीं करेंगे । उन्होंने यह भी घोषणा की कि क्लीयरेंस का कार्य भी हम लोग अब नहीं करेंगे।


निजी प्रतिष्ठानों के क्रमिको ने किया हड़ताल का समर्थन

आम हड़ताल में निजी प्रतिष्ठानों के कर्मचारी भी सांकेतिक रूप से सम्मिलित हुए । जिले में स्थापित तीन चीनी मिलों के श्रमिक नेताओं ने गेट मीटिंग करके हड़ताल में सम्मिलित होने की बात कही ।वहीं अपनी मांगों को लेकर सरकार को आगाह किया । बलरामपुर चीनी मिल गेट पर गेट मीटिंग के दौरान श्रमिक प्रतिनिधियों बैरिस्टर सिंह, सुधांशु प्रताप सिंह, मंगल प्रसाद व शिव बक्स सिंह सहित तमाम नेताओं ने श्रमिक विरोधी नीतियों को तत्काल बंद कर तथा श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी परिवर्तन को तुरंत खारिज कराने सहित कई ऐसे मांग शामिल है।

रिपोर्ट- वैभव त्रिपाठी

Share this story