VastuTips:घर के बाहर लगा दें ये चीज,देखकर खींची चली आएंगी माँ लक्ष्मी

VastuTips:घर के बाहर लगा दें ये चीज,देखकर खींची चली आएंगी माँ लक्ष्मी

डेस्क-कहते हैं मोर पंख को हिंदू धर्म की सबसे पवित्र वस्तुओं में से एक माना जाता है. ऐसे में कहते हैं कि दुर्भाग्य को अगर कोई खत्म कर सौभाग्य ला सकता है तो वह यही है. जी हाँ, वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में भी मोर पंख को अहम स्थान दिया गया है और इसे घर में रखने से घर सम्पूर्ण धन से भर जाता है.

कहते हैं अगर घर में सही जगह पर सही तरीके से मोर पंख रखा जाए तो इसके कई लाभ मिलते हैं और घर में कोई परेशानी नहीं आती है. तो आइए आज हम आपको बताते हैं मोरपंख के कुछ उपाय.

उपाय

  • कहते हैं अगर कोई जरूरी काम पूरा होते-होते रूक जाए या बहुत समय से कोई काम अटका हुआ हो तो अपने बेडरूम की पूर्व-दक्षिण दिशा में मोर पंख लगा दें, इससे रूके काम पूरे हो सकते हैं.
  • कहा जाता है अपने घर या दुकान की दक्षिण-पूर्व दिशा में मोर पंख स्थापित करने से घर-परिवार में मौजूद पैसों की तंगी खत्म हो जाती है और लाभ ही लाभ होने लगता है.
  • कहा जाता है घर के मेन गेट पर तीन मोर पंख स्थापित करने से लाभ होता है और पंखों के नीचे भगवान श्रीगणेश का चित्र या छोटी प्रतिमा स्थापित करने से घर के सभी वास्तु दोष खत्म हो जाए हैं.
  • ऐसा भी कहते हैं जो व्यक्ति हमेशा अपने पास मोर पंख रखता है, उसे हर काम में किस्मत का साथ मिल सकता है और इसी के साथ ही अपनी जेब या डायरी में मोर पंख रखने पर राहू के दोष खत्म हो जाते हैं.
  • ऐसा कहा जाता है कि किसी भी शुभ दिन मोर पंख लेकर घर में ऐसी जगह रखें, जहां हर आने-जाने वाले की नजर उस पर पड़ें, ऐसा इसलिए क्योंकि मोर पंख घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियों को नष्ट कर पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ने देता है.

Share this story