चारबाग से मुंशीपुलिया तक लखनऊ मेट्रो का ट्रायल शुरू

चारबाग से मुंशीपुलिया तक लखनऊ मेट्रो का ट्रायल शुरू

लखनऊ-राजधानी लखनऊ चारबाग से मुंशीपुलिया तक मेट्रो ट्रेन का ट्रॉयल बुधवार को पूजा पाठ के बाद शुरू कर दिया गया है। इस दौरान ट्रेन की रफ्तार करीब पांच से दस किलोमीटर प्रति घंटे रही। अगले पांच हफ्तों तक मेंट्रो का ये ट्रायल किया जाएगा...जिसके बाद मेट्रो की दुसरी सौगात ऱाजधानी को मिल जाएगी।

राजधानी वासियो को बहुत जल्द ही मेट्रो की दुसरी सौगात मिलने वाली है। जो शहर सकैड़ों साल तक तांगा घोड़े की सावारी करके अपनी नवाबियत के लिए जाना जाता था..वो अब आधुनिक युग और तकनिक के करिसमें मेट्रो के लिए भी जाना जाएगा। देश की सबसे शानदार औऱ आधुनिक मेट्रो लगभग तैयार हो चूकी है राजधानी की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए। रेड लाइन यानी नार्थ साउथ कॉरिडोर पर मेट्रो दौडऩे को तैयार है। आज सुबह पूजा अर्चना के बाद चारबाग से मुंशी पुलिया के बीच मेट्रो को दौड़ाया गया। जिसकी स्पीड अभी पांच से दस किलोमीटर प्रति घंटे की रही। हुसैनगंज क्राॅस करते हुए सचिवालय फिर हजरतगंज की ओर बढ़ती गई। देखते ही देखतेे करीब एक घंटे के अंदर छह स्टेशन क्राॅस कर दिए। मुंशी पुलिया तक पहुंचते ही मेट्रो चारबाग के लिए रवाना हो गई। फरवरी में कमर्शियल रन से पहले लखनऊ मेट्रो के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जा रहा है। लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने बताया कि मेंट्रो का ट्रायल आज से शुरू हो गया है। पांच हफ्ते तक ट्रायल के सभी काम पूरे हो जाएंगे। जिसके बाद इसकी सौगात राजधानी को मिल जाएगी।

Share this story