लखनऊ यूनिवर्सिटी के बदले की परीक्षा प्रणाली

लखनऊ यूनिवर्सिटी के बदले की परीक्षा प्रणाली

लखनऊ -राजधानी लखनऊ हमेशा से अपने बदलाव के लिए जाना जाता है अब लखनऊ यूनिवर्सिटी में पुरानी रूढ़ीवादी परीक्षा प्रणालियों को बदलने की ठान ली है अब लखनऊ यूनिवर्सिटी में ओएमआर शीट पर होंगी परीक्षाएं जिससे कि छात्रों को निकट भविष्य में देने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायता मिले।

लखनऊ यूनिवर्सिटी हमेशा अपने बदलाव के लिए जाना जाता है और लखनऊ यूनिवर्सिटी में हर साल जो परीक्षाएं होती हैं उनमें भी अब बदलाव किया जा रहा है छात्रों को भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में कठिनाइयों को देखते हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बहुत बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत अब यूनिवर्सिटी की होने वाली परीक्षाएं आम सीट पर ना होकर ओ एम आर सीट पर की जाएंगी लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की यूनिवर्सिटी लगातार 2 वर्षों में अपने हर तरीके के सुधार की प्रक्रिया को लेकर काम कर रही है और बड़ा सुधार परीक्षा में भी किया गया है पहले जो परीक्षाएं हो रही थी वह एक सामान्य कॉपी पर हो रही थी जिस पर अब वह मार्कशीट लगाकर के उस परीक्षा की पद्धति को बदला जिससे कि छात्रों के नंबर का जो ट्रांसफर थे हैं ओएमआर के साथ हो गया,टेबुलेशन चार्ट बनाने में भी आसानी हुई और रिचेकिंग भी कंप्यूटर के माध्यम से ही हो गई और इस बार सेकंड सेमेस्टर के एग्जाम होंगे वह मार्कशीट पर हूं जिससे कि आगे की जितने भी प्रतियोगी परीक्षाएं होती है सब इसी पद्धति पर होती हैं तो विद्यार्थी यहां से निकलने के बात को कोचिंग जाता था तब जाकर इसको सीखता था और इस पेटर्न पर परीक्षा को देता था इस पद्धति से विद्यार्थियों का पैसा भी बचेगा और समय भी इन सारी चीजों को ध्यान में रखकर के यह बदलाव किए गए हैं।



Share this story