मारुति वैन में गैस रिफलिंग करते समय लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

मारुति वैन में गैस रिफलिंग करते समय लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

बाराबंकी- उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गैस रिफलिंग करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दरअसल एक शख्स अपने घर के अंदर खड़ी मारुति वैन में अवैध रूप से गैस रिफलिंग कर रहा था। तभी सिलेंडर में आग लग गई और मारूति वान भरभराकर जल उठी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।


मारुति वैन में अवैध गैस रिफलिंग करते समय आग लग गई। घटना बाराबंकी में देवा थाना क्षेत्र के बिशुनपुर चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई। जहां कय्यूम नाम का एक शख्स अपने घर पर खड़ी मारुति वैन में अवैध रूप से गैस रिफलिंग कर रहा था। तभी सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी वैन को अपने आगोश में ले लिया। वैन में आग लगते ही ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। वैन में आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। ये हादसा और भी बड़ा हो सकता था क्योंकि घर के पास स्कूल होने के चलते वहां बच्चों का भी आना-जाना लगातार जारी था। लेकिन समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया। वहीं हादसे के बाद गाड़ी मालिक कय्यूम गैस रिफलिंग के चलते आग लगने से मना करता रहा। उसका कहना था कि गाड़ी में शार्ट सर्किट से आग लगी।

Share this story