Birthday Special :राहुल द्रविड़ के जाने ये 5 खास बाते

Birthday Special :राहुल द्रविड़ के जाने ये 5 खास बाते

टीम इंडिया के 'मिस्टर रिलायबल' द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 31258 गेंदों का सामना किया और क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में वो सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले खिलाड़ी हैं।


डेस्क-टीम इंडिया की 'दीवार' नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ शुक्रवार को अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 1973 में आज ही के दिन इंदौर में जन्मे द्रविड़ ने एक बेहतरीन क्रिकेटर के रूप में पूरी दुनिया खूब नाम कमाया। आज भी वह कई खिलाड़ी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।

आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर वो 5 रिकॉर्ड जो उन्हें बनाता है सबसे जुदाः

  • टेस्ट में 13288 हजार और वन-डे में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज व कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली सभी टीमों के खिलाफ शतक ठोकने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है।
  • टीम इंडिया की दीवार नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 286 पारियां खेलने वाले द्रविड़ एक बार भी गोल्डन डक का शिकार नहीं हुए और ये कमाल का रिकॉर्ड उनके नाम पर है।
  • टीम इंडिया के 'मिस्टर रिलायबल' द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 31258 गेंदों का सामना किया और क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में वो सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
  • क्रिकेट के जेंटलमैन कहे जाने वाले द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में क्रीज पर 44152 मिनट बिताए और इस प्रारूप में क्रीज पर सबसे ज्यादा वक्त बिताने वाले खिलाड़ी हैं।
  • स्लिप के बेहतरीन फिल्डरों में भी शुमार द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में नहीं, बल्कि एक खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा (210) कैच लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

मकर संक्रांति पर तिल से पूजा करने से होगा , बड़ा लाभ

Share this story