स्वास्थ्य महकमा व बेसिक शिक्षा महकमा विद्यालय में फैले बीमारी से बना अंजान

स्वास्थ्य महकमा व बेसिक शिक्षा महकमा विद्यालय में फैले बीमारी से बना अंजान

केजीबीवी उतरौला तुलसीपुर श्रीदत्तगंज सहित अन्य स्कूलों की छात्राएं उल्टी दस्त व बुखार से पीड़ित

बलरामपुर -भीषण ठंड ने जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्राओं को ठंड लगने से संक्रामक बीमारी के शिकार हो गई है जिले के कस्तूरबा विद्यालयों में 4 दर्जन से अधिक छात्राएं उल्टी दस्त व बुखार से पीड़ित है। अभिभावक बेटियों की बीमारी दूर ना होने पर विद्यालय वार्डन पर उन्हें घर ले जाने का दबाव डाल रहे हैं।
जिले में 11 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है इनमें तीन महिला सामाख्या 6 स्वयंसेवी संस्था व दो बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित हो रहा है ।प्रत्येक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 100 100 की छात्राएं अध्ययनरत है भीषण ठंड से बचाव के लिए विद्यालयों में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध ना होने के कारण 4 दर्जन से अधिक बेटियां उल्टी दस्त बुखार जैसी संक्रामक बीमारी से ग्रसित है। जिनका सरकारी अस्पतालों में इलाज के बाद भी निजात नहीं मिली है शायद ही जिले का कोई कस्तूरबा गांधी विद्यालय बचा हो जहां की छात्राएं संक्रामक बीमारी की चपेट में ना हो


इन स्कूलों में संक्रामक बीमारी ने पसारा पाव

जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय उतरौला श्रीदत्तगंज तुलसीपुर के विद्यालयों में करीब 2 दर्जन से अधिक छात्राएं उल्टी दस्त बुखार की शिकार है केजीबीवी उतरौला मैं कक्षा छठवीं की छात्रा कन्या 11 इंदिरा 12 साबरी 10 सकीना 12 कक्षा 7 की छात्रा चिंता 14 कक्षा आठ की छात्रा रेनू 14 रेखा 15 नंदनी यादव 15 उल्टी दस्त से बीमार है इनमें कक्षा 7 की 14 वर्षीय स्नेहा गुप्ता की तबीयत खराब होने पर उनके परिजन जिला मुख्यालय पर इलाज के लिए गुरुवार को ले जाने की बात विद्यालय वार्डन द्वारा कही गई है इसी क्रम में केजीबीवी तुलसीपुर में कक्षा 6 की छात्रा सीमा 11 दिशा 11 ऋषि का 12 शिवांशी 11 दीपू मिश्रा 12 कविता मिश्रा 11 सातवीं कक्षा की छात्रा अनामिका कश्यप 12 प्रिया तिवारी 13 आठवीं कक्षा की छात्रा सविता शिल्पकार 13 अर्चना पांडे 12 फूलमती बारा अंजनी 13 तनुश्री 13 वर्ष की छात्राएं उल्टी दस्त से परेशान है ।इनमें कई की हालत अधिक खराब होने पर अभिभावक विद्यालय वार्डन पर दबाव डालकर बेटियों को घर ले जाने की चर्चा है। इसी क्रम में केजीबीवी श्रीदत्तगंज मैं कक्षा छठ वीं की छात्रा महिमा 11 सुधा 12 कक्षा सातवीं की छात्रा मधु आफरीन 15 फरहीन 14 आठवीं की छात्रा आबिदा 14 उल्टी दस्त से काफी बीमार है इस स्कूल में एक दर्जन बेटियां पहले से ही संक्रामक बीमारी से ग्रसित थी जो अब स्वस्थ होने की बात कही जा रही है ।इसी विद्यालय की वार्डन शिरीन हसन की मानें तो कक्षा 6 की छात्रा मुस्कान खसरे की चपेट में है विद्यालयों में संक्रामक बीमारियों ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है संक्रामक बीमारी की चपेट में होने के बाद भी ना तो स्वास्थ्य महकमा और ना ही बेसिक शिक्षा महकमा इस दिशा में कोई गंभीर कदम अभी तक उठाने की पहल कर सका है। विद्यालय वार्डन व शिक्षक कर्मचारी बेटियों के बीमारी से काफी परेशान है यह तीन विद्यालय तो मात्र बानगी है। जिले में संचालित नगर क्षेत्र देहात क्षेत्र रेहरा बाजार गंडास बुजुर्ग नचोरा शिवपुरा पचपेड़वा के भी विद्यालयों में संक्रामक बीमारी की चपेट में बेटियों के होने की चर्चा है ।


क्या कहता है स्वास्थ्य महकमा

सीएमओ घनश्याम सिंह की मानें तो संक्रामक बीमारियों के बारे में मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। केजीबीवी तुलसीपुर उतरौला श्रीदत्तगंज मैं बीमार बेटियों के बारे में स्वास्थ्य टीम को भेजा जा रहा है किस कारण से छात्राएं उल्टी दस्त व बुखार की शिकार है। डॉक्टर टीम के जाने के बाद में पता चलेगा टीम स्कूल में संक्रामक बीमारी के बचाव के लिए जांच व दवा वितरण भी करेगी ।

अधिकारी के बोल

बीएसए हरिहर प्रसाद का कहना है कि कस्तूरबा विद्यालयों में संक्रामक बीमारी फैलने के बारे में जानकारी मिली है वार्डन वह जिला समन्वयक बालिका शिक्षा को बीमार बेटियों के इलाज कराने का निर्देश दिया गया है स्कूलों में स्वास्थ्य टीम का सहयोग लिया जाएगा।
रिपोर्ट अविनाश पाण्डेय

Share this story