यंग पीपुल एजेंडा फॉर यंग चेंज मेकर कार्यशाला के लिए जिले की टीम रवाना

यंग पीपुल एजेंडा फॉर यंग चेंज मेकर कार्यशाला के लिए जिले की टीम रवाना

शैक्षिक व सांस्कृतिक प्रतिभा प्रदर्शन के लिए कस्तूरबा की बेटियां करेंगी प्रतिभाग

बलरामपुर- यूनिसेफ के तत्वावधान में यंग पीपुल्स एजेंडा फॉर यंग चेंजमेकर कार्यशाला का आयोजन सीतापुर के डायट में किया गया है। इस कार्यशाला में जिले की कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय देहात क्षेत्र की 10 बेटियों को उत्कृष्ट शिक्षा सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित शेक्षिक बस्तर में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए टीम को रवाना किया गया है ।

बीएसए ने हरी झंडी दिखाकर टीम को भेजा सीतापुर


केजीबीवी टीम को कार्यशाला में शामिल होने के लिए बीएसए हरिहर प्रसाद ने बेसिक शिक्षा कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर छात्राओं सहित शिक्षक स्टाफ को रवाना किया है बीएसए ने कहा यंग पीपुल्स एजेंडा फॉर यंग चेंज मेकर कार्यशाला में प्रदेश के अन्य जिलों के परिषदीय व कस्तूरबा के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं ।इस कार्यशाला में उन बच्चों को प्रतिभाग करने का अवसर दिया गया है जो शैक्षिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं इस कार्यशाला में बच्चों को विभिन्न तरीके के कार्यों में निपुण किया जाएगा साथ ही साथ उन्हें उनकी योग्यता व शैक्षिक दक्षता के और आगे बढ़ाने की जानकारी दी जाएगी इन बच्चों के टीम के साथ विद्यालय वार्डन नीलम सिंह जिला समन्वयक बालिका शिक्षा डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव सहित 2 फुल टाइम महिला टीचर शामिल है ।इनको भी विद्यालय के शैक्षिक गुणवत्ता के बारे में ट्रेंड किया जाएगा इस अवसर पर जिला समन्वय भवन निर्माण एनके सिंह सामुदायिक सहभागिता डीसी निरंकार पांडे रक्षा राम एबीआरसी नीरज पांडे आशुतोष मिश्रा राकेश तिवारी अजय श्रीवास्तव रामबहादुर आदि टीम रवाना के दौरान मौजूद रहे।

Share this story