प्रत्येक विद्यालय के एक एक अध्यापक को भाषा गणित विज्ञान विषयों को पढ़ाने में किया जा रहा है निपुण

प्रत्येक विद्यालय के एक एक अध्यापक को भाषा गणित विज्ञान विषयों को पढ़ाने में किया जा रहा है निपुण

शिक्षा कायाकल्प कार्यक्रम के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर प्रशिक्षण जारी

बलरामपुर -राज्य सरकार की सहयोगी संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में शिक्षा कायाकल्प कार्यक्रम के तहत ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम का प्रशिक्षण बीआरसी पर अध्यापकों को दिया गया शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के सबसे पिछड़े जिले में शुमार बलरामपुर में ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम के तहत शैक्षिक स्तर को ऊंचा करना है ।

ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम से बुनियादी शिक्षा का होगा कायाकल्प संदीप


प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन ऑपरेशन शिक्षा कायाकल्प को आगे बढ़ाते हुए कक्षा 1 व 2 एवं कक्षा 3 से 5 के लिए एक एक अध्यापक को ब्लैडेट लर्निंग के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है फाउंडेशन के जिला संयोजक संदीप कुमार ने बताया प्रत्येक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ग्रेडेड लर्निंग ट्रेनिंग के तहत प्रत्येक स्कूलों से एक-एक अध्यापक को उत्तम शिक्षा के गुण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अध्यापक उसी तकनीकी विधि से विद्यालय में बच्चों को तालीम देंगे अच्छी तालीम मिलने के बाद जिले का शैक्षिक बुनियादी स्तर मजबूत होगा उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का फोकस अध्यापकों को भाषा एवं गणित के साथ साथ विज्ञान व अंग्रेजी विषयों में पारंगत होना है। इन विषयों में मजबूती के साथ पकड़ होने व कमियों को सुधार करने के लिए मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिहर प्रसाद सभी ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारी व प्रथम संस्था के डीसी डीआर पी व जीआरपी के साथ कर रहे हैं संपूर्ण प्रशिक्षण का फीडबैक उप निदेशक बेसिक शिक्षा अमरेंद्र कुमार कर रहे हैं गुरुवार को प्रथम संस्था के संदीप तिवारी व अरुण शुक्ला गंडास बुजुर्ग ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण किया संस्था पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अध्यापकों सहित प्रशिक्षक का उत्साह वर्धन करते हुए जिले की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने में पूरा सहयोग देने की अपील की है जिले के प्रत्येक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर पांच-पांच अध्यापकों को ट्रेंड कर अन्य अध्यापकों को प्रशिक्षण देने का कार्य चल रहा है।

Share this story