Honor 10 Lite Smartphone 15 जनवरी को भारत में होगा लॉन्च

Honor 10 Lite Smartphone 15 जनवरी को भारत में होगा लॉन्च

Honor 10 Lite को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा|

डेस्क-सभी Smartphone निर्माता कंपनी अपने नए स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारने की तैयारियों में लग गई हैं। हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर भी अपना स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करने वाली है। कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Honor 10 Lite को भारत में 15 जनवरी को नई दिल्ली में लॉन्च करने वाली है।

Honor 10 Lite स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। ऑनर ने फोन लॉन्च की घोषणा करने के साथ बताया कि Honor 10 Lite को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। Honor 10 Lite हैंडसेट को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। जिसमें स्काई ब्लू, वैली व्हाइट और मैजिक नाइट ब्लैक शामिल हो सकते हैं।

Honor 10 के स्पेसिफिकेशन के बारें में

ऐसा लग रहा है कि यह Honor 10 का लाइट वर्जन है, लेकिन Honor 10 Lite का डिजाइन बिल्कुल अलग है। याद दिला दें कि ऑनर कंपनी ने अपने Honor 10 Lite स्मार्टफोन को चीन में पिछले साल नंवबर में ही लॉन्च कर दिया था। Honor 10 Lite स्मार्टफोन को तीन रैम / इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। जिसमें 4 जीबी रैम / 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 6 जीबी रैम / 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम / 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज थे। इनकी कीमत की बात करें तो इन्हें 1,399 युआन (लगभग 14,000 रुपये), 1,699 युआन (लगभग 17,000 रुपये) और 1,899 युआन (लगभग 19,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था।

Honor 10 Lite हैंडसेट 231×1080 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। जिसमें 6.21 इंच की फुल एचडी + डिस्प्ले दी गई है। वहीं कंपनी ने Honor 10 Lite में HiSilicon Kirin 710 प्रोसेसर को पेश किया है। इसमें ग्राफिक्स के लिए ARM माली G51 MP4 GPU दिया जा रहा है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 4GB / 6GB RAM के साथ साथ 64GB / 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

हालांकि स्टोरेज की जरूरत पड़ने पर इसे 512GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में आपको डुअल सिम सपोर्ट के साथ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले दिया जा रहा है।कंपनी के मौजूदा हॉनर स्मार्टफोन की तुलना में यह नॉच सबसे छोटा है। नॉच को छोटा बनाने के लिए ईयरपीस को नॉच के ऊपर जगह मिली है। Realme 2 Pro और Oppo R17 Pro में भी ठीक इसी तरह ईयरपीस को नॉच के ऊपर फ्रेम पर जगह मिली थी।

Honor 10 Lite Google के एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ कंपनी के EMUI 9.0.1 स्किन पर चलता है। Honor ने दावा किया है कि Honor 10 Lite का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है। कंपनी ने कहा कि चिप-ऑन-फिल्म स्क्रीन तकनीक की मदद से फोन के निचले हिस्से पर पतले बेजल है। फोन के पिछला हिस्सा ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है जो लाइट को रिफ्लेक्ट करता है।

वहीं, हैंडसेट 3,400mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। फोन को चार्ज करने के लिए रिटेल बॉक्स में 10 वाट का चार्जर भी दिया जा सकता है। डिवाइस में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जो 13MP के प्राइमरी सेंसर और 2MP के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है। Honor 10 Lite की खासियतों की बात करें तो इसमें 24MP का AI सेल्फी कैमरा मिलेगा। जिसका अपर्चर f / 2.0 के साथ आता है।

Share this story