सीएम के फरमान को पूरा करने के लिए नगर पालिका बाराबंकी ने कसी कमर

सीएम के फरमान को पूरा करने के लिए नगर पालिका बाराबंकी ने कसी कमर

बाराबंकी-सीएम के फरमान को पूरा करने के लिए आज नगर पालिका परिषद बाराबंकी ने छुट्टा मवेशियों को गोशाला तक पहुंचाने के लिए बड़ा अभियान चलाया|फरमान के मुताबिक, 10 जनवरी तक इन मवेशीयो को गोशालाओं में पहुंचाना है |


इसी क्रम में आज छाया चौराहे से राजकमल टाकीज रोड पर छुट्टा घूमती हुई गायों को पकड़कर नगर पालिका कर्मचारियों की टीम ने वाहन में भरकर जिंहौली गो संरक्षण केंद्र पहुँचाया,मवेशियों को गोशाला तक पहुंचाने के सीएम के फरमान को पूरा करने के लिए अधिकारियों ने गुरुवार को ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया, इस दौरान रोड पर देखने वालों की भारी भीड़ की वजह से जाम की , ऐसे में कुछ लोगों विरोध भी किया, जिनके घरों की गायों को रोड पर घूमते हुए पकड़ने पर अधिकारियों से छुड़ाने के लिए मिन्नते करते देखा गया, इस पर उन लोगों को चेतावनी देकर, उनके मवेशी वापस कर दिए गए ।साथ ही नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने चेताया कि किसी भी कीमत पर पशुओं को सड़कों पर ना छोड़ा जाए वर्ना कार्रवाई को तैयार रहे।
अधिशासी अधिकारी ने बताया सड़कों पर मवेशियों को खुला छोड़ने वाले मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
टीम के लोग पूरे दिन आवारा पशुओ को जिंहौली गो संरक्षण केंद्र तक पहुंचाने के लिए लगे रहे।

रिपोर्टर, सैफ मुख्तार

Share this story