SP आर पी सिंह के आदेश पर दरोगा डोरी लाल के कारनामों की जांच करेंगे क्षेत्राधिकारी मनकापुर

SP आर पी सिंह के आदेश पर दरोगा डोरी लाल के कारनामों की जांच करेंगे क्षेत्राधिकारी मनकापुर

"आप की खबर" की पहल पर पुलिस अधीक्षक गोंडा से पीड़िता बेबी यादव को न्याय मिलने की जगी उम्मीद

गोण्डा । सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा बार-बार उत्तर प्रदेश पुलिस को जनता से मित्रवत व्यवहार बनाते हुए पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने की चेतावनी देने के बावजूद भी कुछ पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो अपनी आदतों के कारण खाकी को शर्मसार करने में कोई गुरेज नहीं रहते हैं । जिसका ताजा उदाहरण जनपद के थाना धानेपुर में तैनात दरोगा डोरी लाल का है जो अपने दायित्वों /मर्यादाओं की सीमा को पार करते हुए एक असहाय महिला पर थप्पड़- घूसे की बौछार करते हुए बलपूर्वक गड्ढे में धक्का देकर धकेलने का मामला प्रकाश में आया है ।

क्या है पूरा मामला

धानेपुर थाना क्षेत्र के लाली पोखरा की रहने वाली बेबी यादव अपने दो मासूम बच्चों के साथ किराए के मकान में रह कर किसी तरह जीवन यापन कर रही है ।
किसी तरह कुछ पूंजी जुटा कर उसने उसी रोड पर पंडित पुरवा,रूद्रगढ़ नौसी निवासी राम दुलारे पांडे से अगस्त 2017 में घर बनवाने के लिए कुछ जमीन बैनामा लिया था । जिस पर नवंबर 2018 में नीव भरकर उस पर टीन शेख़ रख लिया था ।

दर्दे दस्तान पीड़िता की जुबानी

पीड़िता बेबी यादव ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस गांव के छविलाल मिट्ठू लाल रामचंद्र आदि लोग हल्का दरोगा डोरीलाल से सांठगांठ करके उसका टीन शेड व नीव ढहा दिया है ।पीडि़ता ने रोते हुए बताया की मेरे विरोध करने पर दरोगा डोरी लाल ने खाकी की हनक दिखाते हुए मुझ पर थप्पड़ व घुसे की बरसात करते हुए बलपूर्वक धक्का देकर गड्ढे में गिरा दिया जिससे मुझे चोट आई थीं, मैं चल-फिर पाने में असमर्थ थी । किसी तरह दर्द की दवा खाकर दो-तीन दिन रहे लेकिन तबीयत बिगड़ते देख जिला चिकित्सालय में डॉक्टर से इलाज कराएं ।डॉक्टर द्वारा चोटों का प्रमाण पत्र भी दिया गया है ।

न्याय की आस लिए बेबी ने शासन-प्रशासन से लेकर महिला आयोग तक लगाई गुहार

दरोगा डोरी लाल के प्रताड़ना की शिकार बेबी यादव व 2018 से थाना धानेपुर से लेकर जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक, महिला आयोग व मानवाधिकार आयोग में न्याय पाने की गुहार लगाई थी लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिल पाया था "आप की खबर" टीम द्वारा बेबी यादव का बयान लेकर प्रमुखता से उसे न्याय दिलाने की पहल करने पर पुलिस अधीक्षक गोंडा आर पी सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी मनकापुर को दरोगा डोरीलाल व बेबी यादव प्रकरण में जांच के आदेश दिए हैं ।

क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी मनकापुर

क्षेत्राधिकारी मनकापुर द्वारा दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया गया कि मुझे आज जांच का आदेश मिला है बेबी यादव का जमीन का विवाद है जिसमें दरोगा डोरीलाल व बेबी यादव को बुलाकर दोनों का बयान लिया जाएगा अगर मामला सही है तो पीड़िता को न्याय जरूर मिलेगा ।दोनों को सूचना भेज दी गयी है ।

Share this story