दो दिवसीय राज्यस्तरीय में बागवानी एवं तुड़ाई बाद विपणन प्रबंधन संगोष्ठी का आम्रपाली पार्क लखनऊ में हुआ

दो दिवसीय राज्यस्तरीय में बागवानी एवं तुड़ाई बाद विपणन प्रबंधन संगोष्ठी का आम्रपाली पार्क लखनऊ में हुआ


लखनऊ-आयोजन भारी संख्या में बागवान किसानों ने भाग लिया बागवानी संगोष्ठी का उद्घाटन सी आई एस एच के निदेशक श्री शैलेन्द्र राजन व उद्यान विभाग के निदेशक के द्वारा किया गया संगोष्ठी में उद्घाटन शहर में श्री शैलेंद्र राजन द्वारा व्यक्तियों के किसानों को ही लाभ मिलने की बात बताने के साथ किसानों को समूह के रूप में संगठित होने का सलाह दी गई उद्यान विभाग के निदेशक द्वारा किसानों को आने वाली हर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करने के साथ किसानों के उत्साहवर्धन के दाम योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई उक्त संगोष्ठी में उपेंद्र सिंह चौहान के द्वारा किसानों का एक समूह चलाया जा रहा है के द्वारा मलिहाबाद क्षेत्र में आम बागवान जो उनके समूह से जुड़े हुए हैं के द्वारा उत्पादित आम हैदराबाद में भारी कीमतों पर विक्रय करने की बात बताते हुए |

किसानों को उत्साहित किया तथा प्रदेश सरकार से मांग की किसानों को मुफ्त बिजली और मुफ्त बोरिंग की सुविधाएं प्रदान की जाए ताकि किसानों की आय दुगनी हो सके।संगोष्ठी में जिला उद्यान अधिकारी मीना देवी के कुशल नेतृत्व में किसानों की आय दुगनी करने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई और किसानों को भी महसूस हुआ की वर्तमान जिला उद्यान अधिकारी किसानों के उत्थान हेतु प्रयासरत है उक्त संगोष्ठी में लतीफपुर के प्रगतिशील किसान अतुल कृष्ण अवस्थी जो कि पेशे से अधिवक्ता भी हैं के द्वारा किसानों को विपणन संबंधी महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया गया तथा यह भी बताया गया किस प्रकार से हैदराबाद कोलकाता और बेंगलुरु को किसान अपना आम भेज सकते हैं।किसानों द्वारा भी योगी सरकार द्वारा किये गए उक्त आयोजन की सराहना की गई।


रिपोर्ट सुमित बाजपेयी

Share this story