कस्तूरबा की 17 बेटियां उल्टी दस्त से अस्पताल में भर्ती

कस्तूरबा की 17 बेटियां उल्टी दस्त से अस्पताल में भर्ती

ठंड लगने से दर्जनों छात्राएं संक्रामक बीमारी की शिकार

विभागीय अधिकारी कागजी घोड़ा दौड़ने मैं जुटे

बलरामपुर- बेसिक शिक्षा महकमा की उदासीनता कस्तूरबा बेटियों व कार्मिकों पर भारी पड़ रही है। शनिवार को कस्तूरबा विद्यालय उतरौला में 17 छात्राओं की हालत उल्टी दस्त व बुखार से खराब होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मैं इलाज के लिए भेजा गया है इसके पहले भी 3 दर्जन से अधिक छात्राएं संक्रामक बीमारी की शिकार हो चुकी है ।

कस्तूरबा विद्यालय उतरौला का मामला

शनिवार को सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय उतरौला में उल्टी दस्त बुखार की कहर से 17 बेटियों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र उतरौला मैं इलाज के लिए भेजा गया है विद्यालय वार्डन सविता शुक्ला की माने तो अभी तीन दर्जन से अधिक छात्राएं संक्रामक बीमारी से निजात नहीं पाई की अचानक शनिवार सुबह से 17 छात्रों में उल्टी दस्त शुरु हो गया विद्यालय शिक्षक के साथ सभी बीमारी से पीड़ित बेटियों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र इलाज के लिए भेजा गया है ।उल्टी दस्त पीड़ित बेटियों में अर्चना निषाद प्राची श्रीवास्तव आशा ममता यादव ललिता वर्मा नीतू यादव खुशबू खान रीता यादव सपना सकीना नंदिनी शिल्पकार रेखा नंदिनी वर्मा रंजना यादव जीनत महजभी महक खान बीमार है। इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र उतरौला में भर्ती किया गया है जहां पर इन का इलाज जारी है विद्यालय वार्डन व स्वास्थ विभाग की माने तो ठंडक लगने के कारण बेटिया बीमार हुई है।


दो विद्यालय की रसोइयों की तबीयत बिगड़ी

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रेहरा बाजार की सहायक कुक रीना सिंह की बीते रात शुक्रवार को सीने व पेट में अचानक तेज दर्द होने के कारण नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर स्थिति नियंत्रण ना होने पर उतरौला के एक निजी नरसिंह होम में भर्ती कराया गया जहां उसका सघन इलाज जारी है इसी क्रम में कस्तूरबा विद्यालय उतरौला की हैड कुकू ऊषा देवी के दस्त वपीठ में तेज दर्द होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ केंद्र उतरौला भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी होने की बात विद्यालय वार्डन कही है बताते चलें की बीते 10 दिन पहले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रेहरा बाजार में खाना बनाते समय पेट पीठ मैं तेज दर्द होने के कारण सहायक कुक राधा गुप्ता को अस्पताल लाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई इतना सब होने के बाद भी विभागीय अधिकारी कागजी घोड़ा दोड़ाने में जुटे हुए हैं।

अधिकारी बोले

बीएसए हरिहर प्रसाद का कहना है कि कस्तूरबा विद्यालय में संक्रामक रोग से छात्रों के बीमार होने की जानकारी मिली है खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच डी गई है स्वास्थ विभाग का सहयोग लिया जा रहा है बेटियों को ठंड से बचाने के लिए वार्डन को स्कूलों में अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है ।

Share this story