टूर्नामेंट में बाराबंकी ज़िले में पंजीकृत 8 टीमें लेंगी हिस्सा

टूर्नामेंट में बाराबंकी ज़िले में पंजीकृत 8 टीमें लेंगी हिस्सा

टूर्नामेंट में टी.आर.सी. कॉलेज ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन का को-पार्टनर है।

बाराबंकी - ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन ने इस वर्ष से प्रस्तावित डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट को समाजसेवी स्व. मनोरमा चतुर्वेदी के नाम पर आगामी 14 जनवरी से स्थानीय के.डी. सिंह 'बाबू' स्टेडियम में आयोजित कराने का निर्णय लिया है, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार व विशिष्ट अतिथि श्रीमती कृति सिंह करेंगी।

साथ ही DCA ने अन्य खेलों को प्रोत्साहन देने की कड़ी में ग्रामीण फ़ुटबॉल खिलाड़ी नेहा को ₹ 5100/_ देने का फैसला लिया। टूर्नामेंट में टी.आर.सी. कॉलेज ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन का को-पार्टनर है।

ज्ञात हो कि लीग आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट में बाराबंकी ज़िले में पंजीकृत 8 टीमें हिस्सा लेंगी। वर्षों से होने वाले DCA के इस टूर्नामेंट में खेले हुए कई युवा खिलाड़ियों ने आगे जा कर देश-प्रदेश में अपनी ख्याति बिखेरी है। इस वर्ष महाराजा क्लब, सेंट एंथोनी कॉलेज, ज़ील बॉयज़, यू.के.सी.ए., शान स्ट्राइकर, बालाजी का बचपन, टी.आर.सी. और बी.बी.डी. इलेवन जैसी टीमें ट्रॉफ़ी के लिए ज़ोर आज़माइश करेंगीं। टूर्नामेंट में सभी टीमें लीग राउंड खेल कर अंकों के आधार पर फ़ाइनल जाएंगी। प्रतियोगिता का फ़ाइनल 20 जनवरी को खेल जाएगा, जिसमें पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि अवध विश्वविद्यालय के प्रो वाईस चांसलर डॉ. एस. एन. शुक्ला के हाथों सम्पन्न होगा।

सचिव डॉ. चौधरी जावेद के संचालन में ज़िला क्रिकेट संघ के कार्यालय प्रांगण में हुई बैठक में अन्य शीतकालीन क्रिकेट गतिविधियां भी नियत की गईं। मीटिंग में अध्यक्ष अख़्तर अज़ीज़ ख़ान, अजय श्रीवास्तव, आफ़ाक़ अली 'पप्पू', एस. के. सिंह, तारिक़ जीलानी, योगेंद्र पाल सिंह, परवेज़ अहमद, अनस उल्लाह क़िदवाई,, सैफ़ मुख़्तार, सैयद हारिस, रवि श्रीवास्तव, आसिफ़ सिद्दीक़ी, डॉ. रंजन मिश्र, सरफ़राज़, मो. अतीक़ व हिसाल बारी आदि पदाधिकारी व कार्यकारिणी मौजूद रही।

Share this story