Dark Circles को दूर करने के लिए अपनाये ये घरेलु Beauty Tips

Dark Circles को दूर करने के लिए अपनाये ये घरेलु Beauty Tips

Dark Circles को कम करने के लिए आप बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।


डेस्क-बिजी लाइफस्टाइल के चलते नींद पूरी न होने के कारण आंखों के नीचे Dark Circles की प्रोबलम हो जाती है। इन्हें दूर करने के लिए लोग मंहगी-मंहगी आईक्रीम, जेल और ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं| इसके कोई फायदा नहीं होता|

डार्क सर्कल को दूर करने के लिए आप केमिकल की जगह प्राकृतिक चीजों का भी सहारा ले सकते हैं। जैसे आंखों के नीचे काले घेरों को दूर करने के लिए दूध बेहद फायदेमंद है।

आइए जानते हैं कैसे दूध का इस्तेमाल कर Dark Circles को ठीक किया जा सकता है

दूध और गुलाबजल

  • गुलाबजल में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो हमारी स्किन की तमाम परेशानियों को दूर करने में कारगर हैं।
  • गुलाबजल और ठंडे दूध को बराबर मात्रा में मिलाकर कॉटन की मदद से डार्क सर्कल पर 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर नॉर्मल पानी से फेसवॉश कर लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2-3 बार करें। आपको इसका असर साफ दिखने लगेगा।

दूध और शहद

  • हमारी त्वचा के लिए शहद किसी वरदान से कम नहीं है। यह हमारी स्किन को मॉइश्चराइज रखने में मदद करता है।
  • इसके लिए एक चम्मच दूध में थोड़ा सा शहद मिलाकर हल्का सा गर्म कर लें।
  • अब इसे आंखों के नीचे 15-20 मिनट लगाने के बाद सामान्य पानी से धो लें।


बादाम तेल

  • काले घेरों को कम करने के लिए आप बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस तेल को रोज आंखों के नीचे लगाने से कुछ ही दिनों में आपको इस परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।
  • खास बात यह है कि इस तेल को लगाते समय आपको कुछ सावधानियों का भी ध्यान रखना होगा।


ऐसे करें इस्तेमाल

  • रोजाना रात को सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धोएं।
  • इसके बाद चेहरे के अलावा अपनी आंखों को भी ठंडे पानी से धोएं।
  • ध्यान रखें अगर आंखों को पानी से धोने पर जलन महसूस हो तो उन्हें ठंडा करने के लिए बर्फ से 1 मिनट सिकाई करें।
  • कुछ मिनट रुकने के बाद दो बूंद बादाम तेल को हाथों की पहली दो उंगलियों पर लेकर दोनों हाथों की दो-दो उंगलियों से हल्के-हल्के आंखों से सर्कुलर मोशन में आंखों पर मसाज करें।
  • सिर्फ 2 से 3 मिनट मसाज करने के बाद आंखों को ऐसे ही छोड़ दें और सुबह उठकर पानी से आंखों को धो लें।

Share this story