बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन पर एकसाथ दिखे सपा-बसपा के नेता

बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन पर एकसाथ दिखे सपा-बसपा के नेता

बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन पर एकसाथ दिखे सपा-बसपा के नेता मायावती को पीएम बनवाने की बसपाइयों ने ठोंकी ताल


बाराबंकी-सपा और बसपा के बीच हुए राजनीतिक गठजोड़ के बाद आज मायावती अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दीं। तो जिले में भी सपा-बसपा के तमाम बड़े नेताओं ने एकसाथ बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर यूपी के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, सपा विधायक सुरेश यादव के साथ बसपा जिलाध्यक्ष केके रावत समेत दोनों पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता एक मंच दिखे और केक काटा।

इस मौके पर यूपी के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने मायावती को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि सपा-बसपा के गठबंधन के बाद बीजेपी की नींद उड़ गई है। ये गठबंधन बीजेपी की सत्ता को जड़ से उखाड़ फेंकेगा। गोप ने कहा कि अखिलेश यादव और मायावती के नेतृत्व में हम 2019 का लोकसभा चुनाव जीतेंगे और बीजेपी को उत्तर प्रदेश में खाता भी नहीं खोलने देंगे। वहीं बसपा जिलाध्यक्ष केके रावत ने कहा कि सपा-बसपा के गठबंधन से भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से डरी हुई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा के नेता एकजुट होकर लड़ेंगे और मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनवाएंगे।

रिपोर्टर, सैफ मुख़्तार

Share this story