रिश्तो पर कालिख पोत पत्नी को झोंका देहव्यापार में, नेपाल बेचने ले जाते समय भागी पीड़िता

रिश्तो पर कालिख पोत पत्नी को झोंका देहव्यापार में, नेपाल बेचने ले जाते समय भागी पीड़िता

बलरामपुर-उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सनसनी खेज मामला सामने आया है। जिले की ही एक विवाहिता ने एकअपने पति,जेठ और जेठानी पर शादी के बाद देह व्यापार कराने का आरोप लगाया है। पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद मुम्बई ले जाकर उसे देहव्यापार में झोक दिया गया। ससुरालीजनो द्वारा नेपाल में बेंचने के लिये ले जाते समय पीडिता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भाग निकली और अपने घर पहुँचकर अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने मामले को जाँच के लिये मुम्बई पुलिस को पत्र भेज दिया है।


मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के अँधियारी बाग मोहल्ले का है। जहां की रहने वाली सलमा की शादी 29 जून 2018को कानपुर निवासी इबरार के साथ हुई थी। शादी के बाद पति इबरार, जेठ शब्बीर और जेठानी आयशा बेगम उसे लेकर मुम्बई चले गये। मुम्बई के नाला सोपारा इलाके में एक कमरे में इसको रखा गया। आरोपियों के चंगुल से भागकर आयी पीडिता जिस दौर से गुजरी वह कहानी रोंगटे खडी कर देने वाली है। पीडिता सलमा के मुताबिक इसकी जेठानी ने घर खर्च चलाने के लिये इससे देहव्यापार करने का दबाव डाला। विरोध करने पर पति, जेठ और जेठानी ने इसको बेरहमी से मारापीटा और जबरन इसे देहव्यापार के लिये मजबूर किया। चार बार पीडिता का गर्भपात भी कराया गया। दो बार गम्भीर हालत में यह अस्पताल में भर्ती हुई। पीडिता सलमा को इस बात खी भी भनक लग चुकी थी कि उसे नेपाल में बेंचने की तैयारी चल रही है। पीडिता का पति, जेठ और जेठानी जब उसे बेंचने के लिये नेपाल लेकर जा रहे थे तभी वह रास्ते से भाग निकली और किसी तरह अपने मायके पहुँचकर अपनी आपबीती बताई। पुलिस इस मामले की गम्भीरता जानकर भी अन्जान बनी हुई है और मामले को टालने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल मुम्बई है इसलिये मुम्बई पुलिस को जाँच रिपोर्ट भेंजी जा रही है।


पीडिता के परिजनो का आरोप है कि कुछ ऐसे लोगो का गिरोह है जो झाँसा देकर लडकियों के साथ शादी करते है और उन्हे मुम्बई ले जाकर देहव्यापार के धन्धे में झोंक देते है। पीडिता के पिता सईद ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि आरोपियों से दो लाख रुपये लेकर पुलिस ने उन्हे छोड दिया और केस दर्ज नही किया। बहरहाल पीडिता को न्याय कैसे मिलेगा इसको लेकर पुलिस खामोश बनी हुई है।

रिपोर्ट- वैभव त्रिपाठी

Share this story