Whatsapp कीबोर्ड में मिलेगा Mic Icon Feature ,बोलकर ऐसे भेजें मैसेज

Whatsapp कीबोर्ड में मिलेगा Mic Icon Feature ,बोलकर ऐसे भेजें मैसेज

WhatsApp नए माइक फीचर्स के साथ पेश हुआ है जहां आप सिर्फ मैसेज को अपनी आवाज में टाइप करवा सकते हैं।


डेस्क-इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के यूजर लगातार बढ़ रहे हैं। चैटिंग करने के लिए सबसे ज्यादा व्हाट्सऐप का ही इस्तेमाल किया जाता है। व्हाट्सऐप को बेहतर बनाने के लिए कंपनी लगातार नए-नए फीचर्स जारी करती रहती है।

इसी के तहत व्हाट्सऐप अब आपको एक और सुविधा दे रहा है जिसके तहत अब आपको मैसेज भेजने के लिए टाइप करने की जरूरत नहीं है, आप बोलकर भी अपनी भाषा में मैसेज भेज सकते हैं।, अब आप व्हाट्सऐप में केवल माइक में बोलकर मैसेज भेज सकते हैं।

दरअसल, WhatsApp नए माइक फीचर्स के साथ पेश हुआ है जहां आप सिर्फ मैसेज को अपनी आवाज में टाइप करवा सकते हैं। इसके बाद आप पूरे मैसेज को किसी को भी भेज सकते हैं। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध है।


Whatsapp कीबोर्ड में मिलेगा माइक आइकन फीचर

बता दें कि डिक्टेशन फीचर पहले से ही स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट जैसे गूगल असिस्टेंट और सिरी में मौजूद है। जबकि WhatsApp पर भी इस फीचर को शामिल कर दिया गया है।

ऐसे होगा फीचर का इस्तेमाल

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को सबसे पहले व्हाट्सऐप को ओपन करना होगा और उस कॉन्टैक्ट पर ना होगा जिसे मैसेज भेजना है। अब कीबोर्ड में दिए गए माइक आइकन पर ना होगा और जो मैसेज भेजना है उसे बोलकर टाइप करवा सकते हैं। अगर आपको कहीं कॉमा, फुलस्टॉप या फिर क्वेश्चन मार्क लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको comma, question mark और full stop जैसे कमांड देने होंगे। एक बार अपना मैसेज बोलने के बाद आपको सेंड बटन पर ना होगा जिससे आपका मैसेज दूसरे यूजर तक पहुंच जाए।



लंबे मैसेज भेजने में होगी मदद

WhatsApp का यह फीचर उस वक्त काफी फायदेमंद होगा, जब आपको लंबा मेसेज भेजना होता है। जब भी आप लंबा मैसेज टाइप करते हैं तो उसमें काफी वक्त लगता है। जबकि बोलकर आप तुरंत मैसेज भेज सकते हैं।

पुत्र प्रप्ति के लिए किया जाता है व्रत, जानें पूजा का मुहूर्त और पूजन विधि

Share this story