अब बच्चे स्कूल नही करेंगे मिस शिक्षा विभाग इस तरह से बनाएगा education को interesting

अब बच्चे स्कूल नही करेंगे मिस शिक्षा विभाग इस तरह से बनाएगा education को interesting

झंझरी गोण्डा।वि0ख0 झंझरी के अन्तर्गत प्रा0वि0 रामनगर तरहर व उ0प्रा0वि0 रामनगर तरहर के संयुक्त तत्वाधान में बाल मेला व अभिभावक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ब्लाक सह समन्वयक अफसर हसन ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, शत प्रतिशत नामांकन, नामांकन के सापेक्ष शत प्रतिशत उपस्थिति व ठहराव एवं शिक्षा के प्रति अभिभावक जागरूकता हेतु उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी झंझरी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। उसके पश्चात बच्चों ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, शिक्षा जागरूकता गीत व नृत्य प्रस्तुत किया।
उपस्थित अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया । इसके पश्चात अतिथियों ने बच्चों द्वारा लगाए गए शैक्षिक स्टाल का जायज़ा लिया।
इस अवसर पर ब्लाक सह समन्वयक कमलेश कुमार पाण्डेय, अफसर हसन, मो0 इरफ़ान मोईन, ऋचा सिंह, विनय कुमार पाठक, ग्राम प्रधान रामनगर तरहर, न्याय पंचायत समन्वयक अर्जुन पाण्डेय, प्र0अ0 आज़ाद बेग, पंकज चौधरी, शिव मूर्ति पाण्डेय, नीलम द्विवेदी, श्वेता त्रिपाठी सहित विद्यालयी स्टाफ व अभिभावकगण एवं बच्चे उपस्थित रहे।

ऐसे कार्यक्रम से अभिभावकों व छात्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी एवं बेसिक शिक्षा को नयी उड़ान मिलेगी।
ममता सिंह
खण्ड शिक्षा अधिकारी
झंझरी गोण्डा

बाल मेला व अभिभावक जागरूकता कार्यक्रम से बेसिक शिक्षा में अमूलचूल परिवर्तन होगा। जल्द ही ऐसे कार्यक्रम हेतु अन्य विद्यालयों के प्र0अ0 से भी अनुरोध किया जायेगा। वि0ख0 झंझरी गुणात्मक शिक्षा की ओर अग्रसर है।
अफसर हसन
ब्लाक सह समन्वयक
झंझरी गोण्डा

Share this story